कार से साढ़े चार लाख के साथ युवक पकड़ा

ग्वालियर, न.सं.। विधानसभा चुनाव की तारीख ज्यो ज्यों नजदीक आ रही है पुलिस प्रशासन भी सख्ती करते हुए वाहनों की धरपकड़ कर रहा है। ग्रामीण थाना पुलिस ने कार से जा रहे युवक को साढ़े चार लाख रुपए के साथ पकड़ लिया। रुपयों केे बारे में पूछने पर युवक ने बताया कि वह धान बेचकर आ रहा है। लेकिन कोई दस्तावेज नहीं दिखाने पर पुलिस ने रकम को जब्त कर लिया है।
मंगलवार को भितरवार गोहिंदा मार्ग पर पुलिस और एफसटी की टीम वाहनों की चैकिंग कर रही थी। पुलिस ने कार क्रमांक यूपी 93, बीजेड 2221 को रोका और जब उसकी तलाशी ली तो उसमें साढ़े चार लाख रुपए रखे हुए मिले। कार में सवार रोहित पुत्र स्व. हरगोविंद श्रीवास निवासी छनियापुर झाँसी से रकम के बारे में पूछा तो वह धान बेचकर रकम की बताने लगा। जब रकम के दस्तावेज मांगे तो इंकार कर दिया। साढ़े चार लाख रुपए के कोई दस्तावेज नहीं दिखाने पर पुलिस ने उक्त रकम को बरामद करने के बाद जिला पंचायत अधिकारी के रकम को सौंप दिया है। एसडीओपी भितरवार जितेन्द्र नगाइच का कहना है कि रकम का कोई ठोस प्रमाण नहीं देने पर पुलिस ने जितेन्द्र से रकम बरामद कर जिला पंचायत अधिकारी को सौंप दी है।
