Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > पुलिस कर्मियों को योग और मेडिटेशन से रखेंगे दुरस्त,हर माह लगेगा योग कैंप और होगा हेल्थ चेकअप

पुलिस कर्मियों को योग और मेडिटेशन से रखेंगे दुरस्त,हर माह लगेगा योग कैंप और होगा हेल्थ चेकअप

पुलिसकर्मियों को स्वस्थ रखने के लिए विभाग कराएगा योग और मेडिटेशन एक्सपर्ट से दिलाई जाएंगी निःशुल्क क्लास | ग्वालियर में लगभग 3500 पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी हैं पदस्थ

पुलिस कर्मियों को योग और मेडिटेशन से रखेंगे दुरस्त,हर माह लगेगा योग कैंप और होगा हेल्थ चेकअप
X

ग्वालियर। पुलिसकर्मियों को हर दिन कई चुनौतियों से होकर गुजरना पड़ता है। दिन-रात नौकरी में जुटे रहते हैं,ऐसे में अनियमित दिनचर्या की वजह से सेहत खराब होने का डर रहता है। वह हाई ब्लडप्रेशर और डाइबिटीज जैसी खतरनाक बीमारी के शिकार हो रहे है। इस समस्या से निपटने के लिए पुलिस विभाग ने अपने अधिकारियों को स्वस्थ्य रखने का जिम्मा उठाने जा रहा है। इसलिए हर माह हेल्थ चैकअप कैंप लगाए जाएंगे,वहीं योग और मेडिटेशन एक्सपर्ट से निःशुल्क क्लास पुलिसकर्मियों को दिलाई जाएंगी,जिससे उनकी मेंटल हेल्थ में सुधार होगा। ग्वालियर में लगभग 3500 पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी तैनात हैं। पहले इनकी जांच की जाएगी फिर इनके परिवारों का भी हेल्थ चैकअप किया जाएगा।

कैंप में निःशुल्क होगी जांच-

शहर के अलग-अलग थानों में शेड्यूल के हिसाब से कैंप लगाए जाएंगे। ऐसी व्यवस्था बनाई जा रही है,जिससे एक माह में एक सर्किल के थानों में तैनात पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मियों का हेल्थ चेकअप हो सके। जिन पुलिसकर्मियों को ब्लडप्रेशर,डाइबिटीज जैसी समस्या निकलती हैं,उन्हें फील्ड की जगह ऑफिस में तैनात किया जाएगा। वहीं गंभीर बीमारी डाइग्नोस होने पर इलाज की व्यवस्था की जाएगी। पुलिस लाइन और पुलिस कंट्रोल रूम में भी हेल्थ चेकअप कैंप लगवाया जाएगा। इसका रोस्टर बनाया जाएगा,जिससे औसतन हर तीन माह में एक सर्किल के थानों का नंबर आ सकेगा।

योग और मेडिटेशन क्लास-

योग और मेडिटेशन क्लास लगवाई जाएंगी। इसके लिए योग एक्सपर्ट को बुलाया जाएगा। अनियमित दिनचर्या की वजह से मेंटल हेल्थ पर भी असर पड़ता है,व्यवहार में चिड़चिडापन आता है। इसलिए योग और मेडिटेशन क्लास थाना स्तर पर लगवाई जाएंगी।

Updated : 24 July 2023 9:03 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Web

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top