Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > जयारोग्य में एक्स-रे के लिए नहीं होना पड़ेगा परेशान

जयारोग्य में एक्स-रे के लिए नहीं होना पड़ेगा परेशान

जल्द शुरू होगी अत्याधुनिक एक्स-रे मशीन

जयारोग्य में एक्स-रे के लिए नहीं होना पड़ेगा परेशान
X

ग्वालियर, न.सं.। जयारोग्य चिकित्सालय में प्रतिदिन बड़ी संख्या में अंचल भर के मरीज उपचार के लिए पहुंचते हैं। जिनमें से कई मरीजों के एक्स-रे भी कराए जाते हैं। लेकिन मरीजों की अधिकतम संख्या होने के कारण एक्स-रे की जांच के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है। इसलिए एक्स-रे में मरीजों की प्रतीक्षा सूची खत्म करने के लिए जयारोग्य चिकित्सालय प्रशासन एक्स-रे की अत्याधुनिक मशीन डीआर एक्स-रे लगवा रहा है। यह मशीन नवंबर माह में काम करने लगेगी।

जयारोग्य में ग्वालियर-चंबल संभाग के साथ-साथ उत्तरप्रदेश और राजस्थान के समीपवर्ती जिलों से मरीज इलाज कराने आते हैं। यहां मरीजों की भीड़ के चलते एक्स-रे के लिए तीन से चार दिन की वेटिंग चलती है। इस वेटिंग को खत्म करने के लिए अस्पताल प्रबंधन ने पूरी तैयारी कर ली है। जयारोग्य अधीक्षक डॉ. आरकेएस धाकड़ ने बताया कि गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एसएन अयंगर के प्रयासों से रेडियोलॉजी विभाग में एक्स-रे की अत्याधुनिक मशीन डीआर एक्स-रे लगाई जा रही है। इस एक्स-रे मशीन के लगने का काम शुरू हो गया है। नवंबर माह से यह अत्याधुनिक एक्स-रे मशीन काम करने लगेगी। इस मशीन की विशेषता यह है कि इसमें बार-बार एक्स-रे फिल्म की प्लेट नहीं लगानी पड़ेगी। मरीज का एक्स-रे सीधे कम्प्यूटर में दर्ज हो जाएगा और वहां से फिल्म निकालकर मरीज को रिपोर्ट दी जाएगी।

Updated : 12 Oct 2021 11:21 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top