सबसे खराब हवा सिटी सेंटर की वायु प्रदूषण बढक़र 320 पहुंचा

ग्वालियर,न.सं.। मध्य प्रदेश में ग्वालियर के सिटी सेंटर की हवा सबसे जहरीली है। यहां का वायु प्रदूषण 320 पर पहुंच गया। सिंगरौली में 317 तो जबलपुर में भी 318 रिकॉर्ड हुआ। प्रदेश की राजधानी भोपाल की हवा भी सबसे ज्यादा खराब है। वहीं रीवा और इंदौर की प्रदेश में सबसे अच्छी आबोहवा है। यहां का वायु प्रदूषण 51 है, जो सबसे अच्छी श्रेणी में आता है।
प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर प्रदेश के 11 शहरों के वायु प्रदूषण की गुणवत्ता में पहले नम्बर पर ग्वालियर व दूसरे नम्बर सिंगरौली है। पर्यावरण के जानकार प्रोफेसर हरेन्द्र सिंह इस हालात के लिए मौसम, ट्रैफिक और शहर में खुदी पड़ी सडक़े और पराली जलाने को जिम्मेदार मानते हैं। उधर निगम अधिकारियों ने भी ऐसे लोगों पर कार्रवाई करना शुरु कर दिया है जो खुले में भवन निर्माण कर रहे है। हालांकि सबसे ज्यादा प्रदूषण सडक़ किनारे पड़ी धूूल से हो रहा है।
प्रदेश के 11 शहरों के वायु प्रदूषण की स्थिति
-ग्वालियर-320
-सिंगरौली-317
-जबलपुर-318
-भोपाल-310
-उज्जैन-270
-कटनी-61
-इंदौर-79
-देवास-239
-अनूपपुर-74
-सतना-91
-रीवा-51
ग्वालियर के चार स्टेशनों की स्थिति
-महाराज बाड़ा-215
-फूलबाग 284
-सिटी सेंटर-320
-डीडी नगर-215
दो तरह से निगरानी होती है
शहरों में वायु प्रदूषण की जांच के लिए दो तरह से सिस्टम काम करते हैं। पहला ऑटोमैटिक सिस्टम होता है। यह सेंट्रल गवर्मेंट ऑपरेट करती है। यह शहर में ऐसी जगह लगाया जाता है, जहां सभी तरह की एक्टिविटी यानी रहवासी, व्यापारिक और अन्य तरह की एक्टिविटी ज्यादा होती हैं। यह हर सेकंड अपडेट होता है। यह कम्प्यूटराज्ड होता है। राज्य सरकार का प्रदूषण विभाग भी वायु प्रदूषण की जांच करता है। यह शहर में कई जगह हवा में प्रदूषण की जांच के लिए मशीनरी लगाते हैं। इसे मैन्युअली ऑपरेट किया जाता है। एक व्यक्ति दिन में एक बार इसकी जांच करता है।
ऐसे समझें वायु प्रदूषण
एयर क्वालिटी इंडेक्स हवा की गुणवत्ता को बताता है। इससे पता चलता है कि हवा में किन गैसों की कितनी मात्रा घुली है। हवा की गुणवत्ता के आधार पर इस इंडेक्स में 6 श्रेणी बनाई गई हैं। यह हैं अच्छी, संतोषजनक, थोड़ा प्रदूषित। इसके अलावा, खराब, बहुत खराब और गंभीर। एयर की क्वालिटी के अनुसार इसे अच्छी से खराब और फिर गंभीर की श्रेणी में रखा जाता है। इसी के आधार पर इसे सुधारने के लिए प्रयास किया जाता है।
