प्रेस बिल्डिंग के ऊपरी तल का काम पूरा, अब लगेगी टाइल्स

प्रेस बिल्डिंग के ऊपरी तल का काम पूरा, अब लगेगी टाइल्स
X
मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने किया निरीक्षण

ग्वालियर। महाराज बाड़ा स्थित गोरखी में स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन द्वारा तैयार की जा रही मल्टी लेवल कार पार्किंग (एमएलसीपी) में गुरुवार से प्लेन सीमेंट कंक्रीट के कार्य की शुरूआत की गई। स्मार्ट सिटी की मुख्य कार्यपालन अधिकारी नीतू माथुर ने इस कार्य का निरीक्षण किया और उच्च गुणवत्ता के साथ तेजी से काम पूरा करने के निर्देश दिए। सीइओ ने शासकीय प्रेस बिल्डिंग के उन्नयन कार्य का निरीक्षण किया और दिसंबर तक टाइल्स आदि के काम पूरा करने के निर्देश दिए।

सीईओं ने गुरुवार को सबसे पहले शासकीय प्रेस बिल्डिंग का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यपालन यंत्री अंकित शर्मा ने बताया कि प्रेस बिल्डिंग के ऊपरी तल का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। अब वहां टाइल्स लगाने का काम किया जा रहा है, जिसे दिसंबर माह में पूरा कर लिया जाएगा। इस पर सीइओ ने निर्देश दिए कि इस कार्य को गुणवत्ता के साथ करने के साथ ही हेरिटेज बिल्डिंग में लगाई जा रही टाइल्स के कलर कांबिनेशन का ख्याल रखा जाए। इसके बाद सीईओ ने मल्टी लेवल कार पार्किंग में प्लेन सीमेंट कंक्रीट कार्य का निरीक्षण किया। यहां खोदाई का काम पूरा हो चुका है। सीइओ ने निर्देश दिए अब कार्य को तेज गति से गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए और मौके पर श्रमिकों की संख्या बढक़र काम में गति लाई जाए।

Tags

Next Story