महिलाओ ने किया दीपक लेकर नृत्य, तालियों गड़गड़ाहट से गूंजा सभागार

महिलाओ ने किया दीपक लेकर नृत्य, तालियों गड़गड़ाहट से गूंजा सभागार
X
मुनिसुव्रतनाथ महिला मंडल का दिवाली मिलन समारोह आयोजित

ग्वालियर,न.सं.। दिगम्बर जैन मुनि सुव्रतनाथ मंहिला मंडल शिंदे की छावनी की ओर से शनिवार को गस्त का ताजिया स्थित पाश्र्वनाथ जैन स्वर्ण मंदिर धर्मशाला मे दिवाली परिवार मिलन समारोह आयोजित किया गया।।


जैन समाज के प्रवक्ता सचिन आदर्श कलम ने बताया कि समारोह की समारोह की मुख्य अतिथि समाजसेविका रेनू जैन थी। वही संस्थापक व संस्था की अध्यक्ष मंजू पाटनी मंच पर मौजूद थी। संस्था की सचिव सुषमा जैन एवं कोषाध्यक्ष रक्षा पाटनी, संयोजिका चंचल जैन मयूरी,स्नेह व खुशबू जैन ने अतिथिओं को चंदन का तिलक लगाकर स्वागत किया।

महिलाओं ने हाथो में दीपक लेकर आई है दिवाली, सुनो जी घरवाली तेरे कंगने ने दिल धडक़ाया है जैसे पुराने फिल्मी गानो पर महिलाओ ने हाथों में दीपक लेकर जमकर नृत्य किया।

कार्यक्रम में महिलाओं ने सरप्राइज गेम्स, डांस, पंचुल्टी हाउजी में भाग लिया। आभार संस्था की सचिव सुषमा जैन ने किया।

Tags

Next Story