ग्वालियर में महिलाओं ने मनाई तीज

X
By - स्वदेश डेस्क |28 July 2020 6:30 AM IST
Reading Time: ग्वालियर, न.सं.। जेसीआई सुरभि द्वारा ऑनलाइन तीज का कार्यक्रम सोमवार को आयोजित किया गया। सभी सुरभि सखियों ने हरे रंग के परिधान पहनकर और सोलह श्रंगार के साथ कार्यक्रम रोचक ढंग से मनाया। कार्यक्रम की शुरूआत हाउजी द्वारा हुई। इस मौके पर कई खेल खिलाए गए। साथ ही नृत्य प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। कार्यक्रम संयोजिका मनीषा गोयल व नीलम गुप्ता रहीं। विजयी प्रतिभागी प्रियंका, मोनिका, मोना, पिंकी, राखी, साधना, शीतल व सपना रहीं। अध्यक्षता नीतू गुप्ता ने की। आभार तानया रेजा ने व्यक्त किया।
Next Story
