Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > जेएएच की करतूत : पोस्टमार्टम करते समय धड़क उठा महिला का दिल, डॉक्टरों में मचा हड़कंप

जेएएच की करतूत : पोस्टमार्टम करते समय धड़क उठा महिला का दिल, डॉक्टरों में मचा हड़कंप

जेएएच की करतूत : पोस्टमार्टम करते समय धड़क उठा महिला का दिल, डॉक्टरों में मचा हड़कंप
X

ग्वालियर। जयारोग्य चिकित्सालय के ट्रॉमा सेन्टर में शुक्रवार को एक लापरवाही का मामला सामने आया। जब महोबा से दुर्घनाग्रस्त होकर भर्ती हुई महिला को मृतक बता कर उसे शव विच्छेदन गृह पहुंचा दिया गया, लेकिन महिला की सांस चलती देख परिजनों ने दोबारा ट्रॉमा में भर्ती कराया।

महोबा उमरई निवासी 32 वर्षीय जामबती सड़क दुर्घटना में घायल हो गई थीं। जिस पर परिजन गत दिवस गुरुवार की रात 8.30 बजे ट्रॉमा सेन्टर लेकर पहुंचे और महिला को भर्ती कराया। उपचार के दौरान चिकित्सकों ने शुक्रवार की शाम करीब 4 बजे महिला को मृत घोषित करते हुए शव विच्छेदन गृह भेज दिया। जहां परिजनों ने महिला की सांस चलती देख उसे दोबारा ट्रॉमा में भर्ती कराया। महिला को बिना ईसीजी किए ही मृत घोषित कर दिया गया,क्योंकि ट्रॉमा में ईसीजी मशीन पिछले कई दिनों से बंद पड़ी हुई है।

Updated : 2 March 2022 10:52 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top