बाजार खरीदारी करते समय महिला की चेन उड़ाई

ग्वालियर, न.सं.। बाजार में खरीदारी करने आई महिला को पता ही नहीं चला और उसके गले से चेन खींच लीं। गले से महिला ने चने गायब देखी तो उसके होश उड़ गए और थाने जाकर घटना के बारे में बताया। पुलिस ने सीसीटीवी से चोर की पहचान के प्रयास शुरु कर दिए हैं।
सागरतात चौराहा रजवन नगर की रहने वाली सुषमा पत्नी मुलायम सिंह यादव 41 वर्ष ग्वालियर थाना क्षेत्र स्थित हजीरे चौराहे पर खरीदारी करने के लिए आई थी। बताया गया है कि महिला चूड़ी मार्केट मकबरे के पास सामान खरीद रही थी तभी उसके गले से किसी ने चेन चोरी कर ली। तब तक उनको पता चलता देर हो चुकी थी। चोर ने इतनी होशियारी से गले से चेन चुराई कि महिला को भनक तक ही नहीं लगी। जब गले से सुषमा को चेन चोरी होने का पता चला उन्होंने मौके पर जाकर आसपास तलाश भी की लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 379 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर चोर की तलाश शुरु कर दी है।
