Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर नकली पानी बोटल की धड़ल्ले से सप्लाई, कोई रोक टोक नहीं

ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर नकली पानी बोटल की धड़ल्ले से सप्लाई, कोई रोक टोक नहीं

देर रात में किया जाता है नकली रेल नीर पानी का अवैध स्टॉक

ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर नकली पानी बोटल की धड़ल्ले से सप्लाई, कोई रोक टोक नहीं
X

ग्वालियर / वेब डेस्क। ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर अवैध कार्य रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। आये दिनों नित नए खेल अधिकारियों की नाक के नीचे खेले जाते हैं। सबसे पुराना और ज्यादा मार्जिन देने वाला धंधा "नकली पानी बोटल" की सप्लाई और बिक्री बदस्तूर जारी है। कोरोना काल में कोई भी देखने और सुनने वाला नहीं है। दरअसल ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को बेचे जाने वाली पानी की बोटल की देर रात सप्लाई हो रही है। इन बोटलों पर न ही कोई लोगो है और न ही कोई मैन्युफैक्चरिंग की तारीख। रेल नीर से मिलता जुलता कुछ बोटलों पर लगा लोगो उसकी प्रमाणिकता पर प्रश्नचिन्ह लगा रहा है।


जहां एक ओर रेलवे मंत्रालय और बोर्ड यात्रियों को अच्छी से अच्छी सुविधा देने को प्रयासरत है। वहीं भ्रष्ट अधिकारी और सप्लायर यात्रियों के जान से खेलने पर उतारू हैं।


Updated : 24 Aug 2020 9:31 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh News

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top