इंडी गठबंधन के नेताओं द्वारा सनातन व बहनों के अपमान पर, राहुल गांधी चुप क्यों..?: शिवराज सिंह

इंडी गठबंधन के नेताओं द्वारा सनातन व बहनों के अपमान पर, राहुल गांधी चुप क्यों..?: शिवराज सिंह
X
प्रियंका गांधी के कंस मामा वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि, प्रियंका जी आप क्या जानों मामा क्या होता है।

ग्वालियर,न.सं.। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को प्रदेश भर की एक दर्जन विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार किया। श्री चौहान ने भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में ग्वालियर, श्योपुर, पोहरी, विजयपुर, सबलगढ़, जौरा, सुमावली, अटेर, भिण्ड, मेहगांव एवं मुरैना समेत 13 चुनावी सभाओं को संबोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, कांग्रेसी बड़े परेशान हैं, वो कहते हैं कि, ये डेढ़ मु_ी का दुबला-पतला मामा कहां से आ गया, ये तो हमारी दाल ही नहीं गलने देता है। राहुल गांधी, प्रियंका गांधी रोज झूठ बोलते हैं, हर दिन मुझे गाली देते हैं, इनके तो सपनों में भी मामा ही नजऱ आता है। कांग्रेस के चक्कर में मत आना ये प्रदेश का सत्यानाश कर देगी।

ग्वालियर के रायरू एवं उरवाई गेट की जनसभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंडी गंठबंधन और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि, राहुल गांधी जी आज मध्यप्रदेश आएं हैं और मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि इंडी गठबंधन ने सनातन का अपमान किया, आप चुप रहे क्या ये आपकी मौन स्वीकृति है..? इंडी गठबंधन ने माताओं-बहनों का अपमान किया, आप मौन रहे, क्या राहुल गांधी यह भी आपकी मौन स्वीकृति है..? इंडी गठबंधन ने दलितों का अपमान किया, जीतन राम मांझी जैसे नेताओं के साथ जो व्यवहार किया, राहुल गांधी आप फिर भी चुप रहे, क्या ये भी आपकी मौन स्वीकृति है। श्री चौहान ने कहा कि, राहुल गांधी इधर-उधर की बात करते हैं, वो ये बताएं कि, बरसों तक उनकी पार्टी का शासन रहा, कितने ओबीसी प्रधानमंत्री बने और मध्यप्रदेश में किस ओबीसी को मुख्यमंत्री बनाया। राहुल गांधी जी आपको इन सवालों का जवाब देना पड़ेगा।

अहंकारी कांग्रेस को समाप्त करो

मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, अहंकारी कांग्रेस और कमलनाथ धमकी दे रहें हैं कि, खबरदार मेरी चक्की बहुत बारीक पीसती है, लेकिन तुम्हारी चक्की में तो कांग्रेस ही पिस रही है कमलनाथ। कमलनाथ सबको धमका रहे हैं कि, देख लूँगा, निपटा दूंगा, बहनों से कांग्रेसी कह रहे हैं कि, तुम्हारे घर के चूल्हे जलना बंद हो जाएंगे, बच्चे भूखे मर जाएंगे। श्री चौहान ने कहा कि, सुन लीजिए कमलनाथ और दिग्विजय, मुझे कुछ भी कह देना कोई फर्क़ नहीं पड़ता, लेकिन मेरी बहन और भांजे-भाजियों की तरफ उंगली उठाई तो छोड़ूँगा नहीं।

प्रियंका जी आप क्या जानों मामा क्या होता है

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रियंका गांधी के कंस मामा वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि, प्रियंका जी आप क्या जानों मामा क्या होता है। ज्जिसके दिल में बेटे-बेटियों के लिए दो माँ का प्यार हो वो च्च्मामाज्ज् कहलाता है और मैं बच्चों का ऐसा ही मामा हूँ। उन्होंने कहा कि, मेरे बच्चों कभी भी चिंता मत करना, मैं सिर्फ तुम्हारे लिए ही हूं। श्री चौहान ने कहा कि, काँग्रेसियों ने तो एक बार मेरा श्राद्ध भी कर दिया था लेकिन मैं मर भी गया तो राख के ढेर से अपने भांजे-भाँजियों की सेवा के लिए फिर आ जाऊंगा।

Tags

Next Story