मैंने आज जो भी हासिल किया है उसका श्रेय एसकेवी परिवार को देती हूं

मैंने आज जो भी हासिल किया है उसका श्रेय एसकेवी परिवार को देती हूं
X
एसकेवी का स्थापना दिवस का हुआ समापन

ग्वालियर। आज मैंने जो भी हासिल किया है, मैं उसका श्रेय सिंधिया कन्या विद्यालय परिवार को देती हूं। इस पुरस्कार को प्राप्त करके अत्यंत खुशी हो रही है और यहां आकर मुझे मेरा बचपन याद आ गया। यह बात गुरुवार को सिंधिया कन्या विद्यालय के 67वें स्थापना दिवस के समापन अवसर पर विजया अवार्ड से सम्मानित डॉ. रमनजीत कौर जोहल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कही।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय कला निर्देशक आराधना सेठ उपस्थित थी।

समारोह में प्रियदर्शनी राजे सिंधिया, डॉ. रमनजीत कौर जोहल प्रोफेसर जसकिरण ग्रेवाल माथुर विजया अवार्डी 2012, बोर्ड मेंबर कीर्ति फाल्के अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। कार्यक्रम विद्यालय प्राचार्या निशी मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रारम्भ शाला गीत से हुआ । इसी शृंखला में विद्यालय सभागार में ऑर्केस्ट्रा का भव्य प्रदर्शन किया गया। इसमें कक्षा 9-12 तक की लगभग 15 छात्राओं ने भाग लिया। इसमें उन्होंने सितार, तबला, हारमोनियम, वायलिन, स्वरमंडल, आदि वाद्य यंत्रों का प्रयोग करके राग मधुमद सारंग तीनताल में सेट बंदिश बजाई और समापन झाला के साथ किया, जो द्रुत तीनताल में सेट थी। मधुमाद सारंग राग की प्रकृति ओजस्वी होती है जिसने सभी दर्शकों को ओज से भर दिया। जिसे विद्यालय के शिक्षक अनुराग बंसल, वैभव भगत तथा मोहसिन खान के मार्ग दर्शन में तैयार किया गया।





मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा यहां की छात्राओं को अभिनय करते हुए देखकर मुझे ऐसा लगा जैसे मैं फिल्म जगत में प्रवेश कर गई हूँ। एक-एक छात्रा की भाव-भंगिना, अभिनय तथा नृत्य कला इतनी अनूठी थी जो कि प्रत्येक दर्शक को निसंदेह झकझोर गई। तत्पश्चात विद्यालय प्राचार्या निशी मिश्रा द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रेसीडेंट बोर्ड ऑफ़ गवर्नर राजमाता माधवीराजे सिंधिया ने उद्बोधन वीडियो के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।

माधवी सदन को मिली कालीदास ट्रॉफी

इस वर्ष की कालिदास ट्रॉफी -माधवी सदन, शेक्सपियर ट्रॉफी-उषा सदन , कल्चरल ट्रॉफी - यशोधरा सदन तथा बेस्ट हाउस की ट्राफी-वसुंधरा सदन को प्रदान की गई । प्राचार्या श्रीमती निशी मिश्रा द्वारा विजया एवार्ड की घोषणा की गई तथा महारानी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया द्वारा डॉ. रमनजीत कौर जोहल को इस वर्ष के विजया एवार्ड से सम्मानित किया गया।

Tags

Next Story