दिव्यांग बच्चों की शिक्षा पर वेबीनार एक को

X
By - स्वदेश डेस्क |28 Aug 2020 6:30 AM IST
Reading Time: ग्वालियर, न.सं.। समदृष्टि, क्षमता विकास एवं अनुसंधान मण्डल व शार्पेज स्कूल के तत्वावधान में कोरोना अवधि में दिव्यांग बच्चों की शिक्षा पर वेबीनार एक सितंबर को दोपहर एक बजे किया जाएगा। वेबीनार में मुख्य वक्ता के रूप में अमर ज्योति टेरिबल ट्रस्ट की संस्थापक और प्रबन्धन सचिव श्रीमती उमा तुली और विशिष्ट अतिथि अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग तैराक सत्येन्द्र सिंह लोहिया होंगे। अध्यक्षता सेवानिवृत्त वरिष्ठ व्याख्यात ओमप्रकाश दीक्षित करेंगे। इस आयोजन का उद्देश्य कोरोना अवधि में दिव्यांग बच्चों की शिक्षा एवं पुनर्वास को कैसे संवर्धित एवं संरक्षित किया जाए रहेगा।
Next Story
