हम सबने यह ठाना है, वोट जरूर डालना है

हम सबने यह ठाना है, वोट जरूर डालना है
X
मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए एन.एस.एस. स्वयंसेवक स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं

ग्वालियर। हम सबने यह ठाना है, वोट डालने जरूर जाना है के नारे के साथ स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम माधव महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा किया गया। विधान सभा चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए एन.एस.एस. स्वयंसेवक स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं।

माधव महाविद्यालय एन.एस.एस. द्वारा सभी स्वयंसेवकों एवं स्टाफ के सदस्यों के साथ मतदान की शपथ का आयोजन किया गया। यह शपथ वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजय कुमार पाण्डेय ने दिलाई।

इस अवसर पर डॉ. शिवकुमार शर्मा, डॉ. मनोज अवस्थी, डॉ. संतोष शर्मा, डॉ. निवेदिता पांचाल, डॉ. राजेश मिश्रा, डॉ. योजना तिवारी, डॉ. सरिता दीक्षित, डॉ. मंदाकिनी शर्मा, डॉ. संजय गुप्ता, डॉ. दीप्ति नारंग, डॉ. चंचल अवस्थी, प्रो. प्रेक्षा नाईक, स्वयंसेवक आशुतोष पालीवाल, श्यामेश कौरव, रितेश जैन, राजीव दोहरे, सत्यम अहिरवार, अनमोल तिवारी, रितिक घोरपडे, जतिन प्रजापति आदि लोग उपस्थित थे।

Tags

Next Story