ग्वालियर में कोविड हॉस्पिटल से संक्रमित का पर्स चोरी

X
By - स्वदेश डेस्क |19 July 2020 6:53 PM IST
Reading Time: ग्वालियर। शहर के झांसी रोड स्थित आईटीएम कॉलेज में बनाए गए कोविड हॉस्पिटल से शनिवार रात एक संक्रमित का पर्स चोरी हो गया है। 3 दिन पहले डिप्टी रेंजर फारेस्ट का बेटा यहां संक्रमित होने पर एडमिट हुआ था। घटना गंभीर इसलिए है कि जहां कोरोना पॉजिटिव होते ही अपने दूरियां बना लेते है। डॉक्टर भी वार्ड में बिना किट प्रवेश नहीं कर रहे। ऐसे में संक्रमित का पर्स चोरी कैसे हो गया। झांसी रोड थाना में मामला दर्ज किया गया है। पर्स में 1500 रुपए, दस्तावेज एटीएम कार्ड, अन्य दस्तावेज रखे थे।
Next Story
