जम्मू की ट्रेनों में तत्काल में भी वेटिंग, हवाई किराया 20 हजार के पार

जम्मू की ट्रेनों में तत्काल में भी वेटिंग, हवाई किराया 20 हजार के पार
X
कुछ ही मिनटों में तत्काल के टिकट फुल हो रहे हैं

ग्वालियर। नवरात्रि पर वैष्णोदेवी जाने वाले यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है। ग्वालियर से जम्मू जाने वाली मालवा एक्सप्रेस, हिमसागर एक्सप्रेस व झेलम एक्सप्रेस में स्लीपर व थर्ड एसी में नो रूम है। यानी इन ट्रेनों में सीटें खाली नहीं है। इसके साथ जम्मू की फ्लाइट का किराया भी महंगा हो गया है। ऐसे में वैष्णो देवी के दर्शन की चाह रखने वाले यात्रियों के लिए अब ट्रेनों में तत्काल बुकिंग का ही सहारा बचा है। तत्काल बुकिंग के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों में लंबी लाइन रहती है। कुछ ही मिनटों में तत्काल के टिकट फुल हो रहे हैं।

रविवार को ग्वालियर से जम्मू का हवाई किराया 22 हजार 889 पर जा पहुंचा था। ग्वालियर से जम्मू के लिए स्पाइसजेट की नियमित फ्लाइट चल रही है। इसके बाद भी ग्वालियर से जम्मू जाने वाली स्पाइसजेट की इस फ्लाइट में यात्रियों ने जम्मू के लिए टिकट बुक करवा रहे है। 16 अक्टूबर को 9699, 20 अक्टूबर को 10854, 22 को 10854 व 23 अक्टूबर को 12743 रूपए किराया जा पहुंचा है। बॉक्स नवरात्रि पर उपवास रखने वाले यात्रियों को शुद्ध और सात्विक आहार मिलेगा नवरात्रि के दौरान व्रत रखकर ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को शुद्ध और सात्विक आहार मिलेगा।

इसके लिए यात्रियों को सिर्फ 1323 पर कॉल करना होगा। यात्री ईकैटरिंग के पोर्टल के माध्यम से भी ऑनलाइन खाना बुक कर सकते हैं। यह सुविधा यात्रियों को आईआरसीटीसी दे रही है। उपवास के दौरान यात्रियों को खानपान के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। फूड ऑन ट्रैक एप के माध्यम से भी यात्री खाना बुक कर सकते हैं। दरअसल, उपवास के दौरान खानपान को लेकर यात्रियों को परहेज करना पड़ता है। इस बात को लेकर आईआरसीटीसी ने ऐसे यात्रियों को शुद्ध और सात्विक खाना बुकिंग करने पर प्रदान कर रही है।

Tags

Next Story