ग्वालियर सिविल अस्पताल में उपकरणों व स्टाफ का इंतजार, नहीं शुरू हो सके ऑपरेशन

ग्वालियर सिविल अस्पताल में उपकरणों व स्टाफ का इंतजार, नहीं शुरू हो सके ऑपरेशन
X
मरीजों को नहीं मिल पा रहा लाभ

ग्वालियर। हजीरा क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। इसके लिए सिविल अस्पताल का विस्तार किया गया है। लेकिन अस्पताल में उपकरण व स्टाफ के अभाव में मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नसीब नहीं हो पा रहा है। दरअसल हजीरा क्षेत्र की एक बड़ी आवादी का हिस्सा स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए सिविल अस्पताल के भरोसे रहता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर के प्रयासों से अस्पताल का विस्तार कराया गया है। अस्पताल में वर्तमान में तीन ऑपरेशन थिएटर, आईसीयू सहित डायलेसिसि यूनिट स्थापित की जा चुकी हैं। लेकिन उपकरणों व स्टाफ के अभाव में मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए अभी भी जयारोग्य या जिला अस्पताल तक जाना पड़ रहा है। अस्पताल के हड्डी रोग विभाग की बात करें तो अभी तक सी-आर्म मशीन नहीं मिल सकी है। जिस कारण हड्डी के ऑपरेशन यहां नहीं हो पा रहे हैं। जबकि अस्पताल के हड्डी रोग विभाग में दो आर्थोपेडिक सर्जन भी पदस्थ हैं।

आईसीयू भी नहीं कर सके चालू

अस्पताल के आईसीयू की बात करें तो यहां सारे उपकरण व संसाधन भी उपलब्ध हैं। लेकिन स्टाफ न होनेे के कारण आईसीयू आज दिन तक शुरू नहीं किया जा सका। इतना ही नहीं आईसीयू में करीब 15 वेन्टीलेटर भी हैं, जो पिछले दो वर्ष से धूल खा रहे हैं। उसके बाद भी जिम्मेदार आईसीयू शुरू कराने में कोई रूची नहीं दिखा रहे।

प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहना शासकीय सेवकों को पड़ा महंगा, 9 निलंबित

ग्वालियर। विधानसभा चुनाव ड्यूटी से मुक्त होने के लिए अधिकारी से लेकर कर्मचारी हर सम्भव प्रयास करने में लगे हुए हैं। वहीं चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए मतदान दलों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। लेकिन प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों पर जिलाधीश अक्षय कुमार सिंह द्वारा सख्त कार्रवाई करते हुए 9 को निलंबित कर दिया गया है।

अपर कलेक्टर अंजू अरूण कुमार ने बताया कि मतदान दलों के प्रशिक्षण से गैर हाजिर रहे सभी शासकीय सेवकों को पूर्व में नोटिस जारी कर विधिवत सुनवाई का मौका दिया गया और कारण बताओ नोटिस जारी किए गए थे। लेकिन नोटिस का जवाब संतोषजनक न पाए जाने पर 9 शासकीय सेवकों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है। जिन कर्मचारियों को निलंबित किया गया है, उसमें शाउमावि रेंहट की प्राथमिक शिक्षक वर्षा शर्मा, शाउमावि पनिहार की सहायक अध्यापक मीना शर्मा, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग संभाग क्र.-1 कार्यालय में पदस्थ चौकीदार देवीदयाल, नगर परिषद बिलौआ के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सचिन खरे, उप संचालक पशुपालन विभाग की चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ज्योति शर्मा, उप संचालक पशुपालन विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महेन्द्र सिंह व विशाल डागोर, संयुक्त संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास ग्वालियर के सहायक ग्रेड-3 दीपक कुमार गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी लाईट मशीनरी के हेल्पर रघुराज सिंह शामलि हैं।

Tags

Next Story