बैजाताल में फिर होगा नौकायन, दोपहर 2 से शाम 8 बजे तक उठा सकेंगे लुफ्त

X
By - स्वदेश डेस्क |20 July 2021 8:28 PM IST
Reading Time: ग्वालियर। मोतीमहल स्थित बैजाताल में नगर निगम द्वारा बुधवार, 21 जुलाई से नौकायन प्रारंभ कराया जा रहा है, इसकी तैयारियों को लेकर आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर ली गई है तथा निगमायुक्त शिवम वर्मा द्वारा नौकायन प्रारंभ करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने एवं कोरोना की गाइड लाइन का पालन करने के निर्देश दिए।
नोडल अधिकारी शिविर श्रीवास्तव ने मंगलवार को बताया कि नौकायन प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से देर शाम 8 बजे तक कराया जाएगा। वहीं नौकायन के लिए सभी सैलानियों को मास्क लगाकर आना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही सामान्य टिकट 30 रुपये प्रति व्यक्ति, 20 रुपये सीनियर सिटीजन एवं 3 से 12 वर्ष तक के बच्चे का रहेगा तथा दिव्यांग का टिकट निशुल्क रहेगा। यह सभी टिकट 30 मिनट के लिए मान्य होंगे।
Next Story
