Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो के नारे के साथ दौड़ीं छात्राएं

सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो के नारे के साथ दौड़ीं छात्राएं

"स्वीप" के तहत हुआ आयोजन, शासकीय कॉलेज और निजी संस्थानों ने लिया हिस्सा

सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो के नारे के साथ दौड़ीं छात्राएं
X

ग्वालियर/स्वदेश वेब डेस्क। मतदान को लेकर बढ़ाई जा रही जागरूकता के अंतर्गत शनिवार को ग्वालियर में महिला मैराथन का आयोजन किया गया। "स्वीप" सिस्टमेटिक वोटर्स एजुकेशन एन्ड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन के तहत किया गया। मैराथन की शुरुआत में नगर निगम आयुक्त विनोद शर्मा एवं स्वीप के नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ शिवम वर्मा ने छात्राओं और महिलाओं को 28 नवम्बर को अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई।

वीरांगना लक्ष्मीबाई की समाधि के सामने वाले मैदान से शुरू हुई दौड़ फूलबाग बारादरी, इटालियन गार्डन होते हुए वापस लक्ष्मीबाई के समाधि के सामने पर ही समाप्त हुई। इस मौके पर डबरा एसडीएम जयति सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी आरके पांडेय, स्वीप प्रभारी एवं जिला महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी राजीव सिंह, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी शालीन शर्मा एवं राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर बीजी तेलंग उपस्थित थे।

मैराथन में कमला राजा कन्या महाविद्यालय, राजमाता वीजय राजे सिंधिया कन्या महाविद्यालय मुरार, प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट, झलकारी बाई महाविद्यालय, एमएलबी कॉलेज , जैसी मिल्स कन्या महाविद्यालय और आईटीएम यूनिवर्सिटी की छात्राओं ने हिस्सा लिया

Updated : 17 Nov 2018 8:19 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top