मतदाता जागरूकता महिला मैराथन आज

ग्वालियर,न.सं.। नगर निगम द्वारा 8 नवम्बर बुधवार को प्रात: 7:00 बजे से मतदाता जागरूकता के तहत महिला मैराथन दौड़ का आयोजन महाराज बाड़े से किया जा रहा है। जिससे कि 17 नवम्बर को होने वाले विधानसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करने के प्रति सजग रहें।
उपायुक्त खेल सत्यपाल सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि आम नागरिकों एंव महिलाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से नगर निगम ग्वालियर द्वारा मतदाता जागरूकता महिला मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। जो कि महाराज बाड़े पर भारतीय स्टेट बैंक के सामने से प्रारम्भ होकर, सराफा बाजार, ओल्ड हाईकोर्ट से होते हुए चेम्बर ऑफ कोमर्स पर समाप्त होगी। वहीं बुधवार को प्रात: 10 से दोपहर 12 बजे तक मतदान केंद्र की सफाई एवं आस पास के क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता रैली निकाली जाएगी।यह रैली 66 वार्डों में स्थित मतदान केन्द्रो पर निकाली जाएगी।
