Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > मध्य प्रदेश भितरवार में बदहाल सड़कों से परेशान ग्रामीणों का एलान, विधानसभा चुनाव में नहीं करेंगे वोट

मध्य प्रदेश भितरवार में बदहाल सड़कों से परेशान ग्रामीणों का एलान, विधानसभा चुनाव में नहीं करेंगे वोट

मध्य प्रदेश भितरवार में करहिया नयागांव के ग्रामीणों ने बुधवार को अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

मध्य प्रदेश भितरवार में बदहाल सड़कों से परेशान ग्रामीणों का एलान, विधानसभा चुनाव में नहीं करेंगे वोट
X

ग्वालियर। मध्य प्रदेश भितरवार में करहिया नयागांव के ग्रामीणों ने बुधवार को अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। साथ ही सरकार के खिलाफ पोस्टर दिखाते हुए एलान किया कि गांव में सड़कें नहीं बनती हैं तो पूरा गांव विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेगा। कोई व्यक्ति वोट नहीं करेगा।गांववासियों का कहना है कि सरकार कई योजनाओं का लाभ देने का वादा करती है लेकिन इनका फायदा गावं के लोग नहीं ले पा रहे हैं। सड़कों पर इतने गहरे गड्डे हो गए हैं गाड़ियां चलाना मुश्किल हो जाता है। करहिया नयागांव के लोग विभाग तक पहुंच ही नहीं पाते हैं। जब लोग पहुंचेंगे ही नहीं तो शिक्षा, स्वास्थ, अनाज मंडी आदि योजनाओं का लाभ कैसे ले सकेंगे।

हर दिन हो रहे सड़क हादसे -

हर दिन सड़कें ख़राब होने की वजह से एक्सीडेंट हो रहे हैं। एम्बुलेंस हॉस्पिटल नहीं पहुंच पाती मरीज को दिक्कत होती है। प्रसूता को हॉस्पिटल ले जाने के लिए सोचना पड़ता है। कई मुश्किलों का सामना करके अस्पताल पहुंचते हैं। बारिश के दिनों में पैदल चलना असंभव हो जाता है।

Updated : 13 Sep 2023 9:22 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Web

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top