Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > ग्वालियर में लोकायुक्त ने तहसीलदार के रीडर को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया

ग्वालियर में लोकायुक्त ने तहसीलदार के रीडर को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया

ग्वालियर में लोकायुक्त ने तहसीलदार के रीडर को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया
X

ग्वालियर। लोकायुक्त पुलिस की टीम ने बुधवार को भितरवार अनुविभाग के चीनोर में दबिश देकर तहसीलदार के रीडर को पंद्रह हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि रीडर ने एक किसान से उसकी जमीन पर कब्जा दिलाने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई को अंजाम दिया।

ग्वालियर लोकायुक्त एसपी संजीव सिन्हा ने बताया कि ग्राम हिम्मतगढ़ निवासी किसान प्रमोद कुशवाह ने शिकायत करते हुए बताया था कि उसने अपनी जमीन के बंटवारे और उस पर अतिक्रमण हटवाने के लिए चीनोर तहसील कार्यालय में आवेदन लगाया था। इसके लिए चीनोर तहसीलदार के रीडर कुलवेन्द्र सिंह ने 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। बाद में सौदा 15 हजार रुपये में तय हुआ। लोकायुक्त पुलिस की टीम ने बुधवार को योजना बनाकर फरियादी किसान प्रमोद कुशवाहा को पैसे लेकर तहसीलदार के रीडर के पास भेजा और करहिया तिराहे के पास उसने जैसे ही पैसे दिये, उसी समय रीडर को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपित रीडर कुलवेन्द्र सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है और फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है।

Updated : 12 Oct 2021 10:48 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top