ग्वालियर : क्वारंटाइन सेंटर पर फैली अव्यवस्था, वीडियो हुआ वायरल

X
समय पर नहीं मिल रहा खाना, नास्ता

ग्वालियर। शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ ही क्वारंटाइन सेंटर्स पर अव्यवस्थाएं भी बढ़ने लगी है। कोरोना महामारी से जूझ रहे मरीजों की परेशानी क्वारंटाइन सेंटरों में फैली गंदगी ने और बढ़ा दी है। ऐसी ही अव्यवस्था का एक वीडियो महाराजपुरा क्षेत्र मे स्थित क्वारांटाइन सेंटर का सामने आया है। इस वीडियों में क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती मरीज यहाँ फैली अव्यवस्थाओं को बता रहे है।

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती मरीजों द्वारा ही बनाया गया है। इस वीडियो में मरीजों ने बताया की उन्हें यहाँ किसी भी प्रकार की मूल सुविधाएं भी नहीं मिल रही है। नाही समय पर खाना आ रहा है, ना नास्ता और नाही वार्ड की सफाई हो रही है। क्वारंटाइन सेंटर्स पर स्थित वाशरूम भी समय पर साफ़ नहीं हो रहे।खाना भी दो-दो बजे तक नहीं मिल रहा है। साथ ही पिछले तीन दिनों से जब से वह भर्ती हुए है। वार्ड में झाड़ू भी नहीं लगी है। खाने के लिए आये हुए पैकेट्स भी नहीं उठाये गए और नाही डस्टबिनों की सफाई की गई है। जिसके कारण यहाँ बदबू फ़ैल रही है। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना है की वह इससे बेहतर अपने घर पर ही रहते।

Tags

Next Story