लॉकडाउन के अंतिम दिन दौड़ पड़े यात्री वाहन

लॉकडाउन के अंतिम दिन दौड़ पड़े यात्री वाहन
X

ग्वालियर, न.सं.। कोरोना संक्रमण की चेन तोडऩे के लिए प्रशासन ने 15 जुलाई से शहर में लॉकडाउन लगाया था जो 21 जुलाई की रात 12 बजे समाप्त हो गया। लॉकडाउन के अंतिम दिन मंगलवार को दिन के समय शहर में आमजन व यात्री वाहनों की अच्छी-खासी भीड़ देखने को मिली। यह यात्री वाहन लोगों को बैठाए हुए जा रहे थे। इस दौरान सामान्य दूरी का कहीं कोई पालन नहीं हो रहा था।

लॉकडाउन के अंतिम दिन सुबह छह बजे के बाद लोगों की भीड़ सामान खरीदने के लिए बाजार में जुटना शुरू हो गई जो सुबह 11 बजे तक बनी रही। इसके बाद बाजारों में यात्री वाहनों में ऑटो व टमटम चलना शुरू हो गईं। दिन के समय इनकी संख्या भी अधिक देखने को मिली।

200 रुपए वाला टमाटर हुआ 60 रुपए किलो

बाजार में सब्जी की अच्छी आवक हो रही है। लगभग सभी सब्जियों के दाम कम हो गए हैं। वहीं 200 रुपए किलो बिकने वाला टमाटर 60 रुपए, 50 वाला आलू 35 से 40 रुपए, 100 रुपए किलो वाला गोभी 40 से 50 रुपए किलो के भाव से बिकने लगा है।

दुकान पर नहीं लगने देंगे भीड़

दाल बाजार व्यापार समिति के सचिव मनीष बांदिल ने बताया कि बुधवार से बाजार खुलने जा रहे हैं। अत: प्रशासन की गाइड-लाइन का पालन करते हुए दुकानें खोली जाएंगी। दुकानों पर लोगों की भीड़ नहीं लगने दी जाएगी। अधिक से अधिक व्यापार मोबाइल व वाट्सएप पर किया जाएगा। इन्हीं पर सामान की बुकिंग की जाएगी।

Tags

Next Story