Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > ग्वालियर में 400 रुपए किलो बिका धनियां, सब्जियों के बढे दाम

ग्वालियर में 400 रुपए किलो बिका धनियां, सब्जियों के बढे दाम

ग्वालियर में 400 रुपए किलो बिका धनियां, सब्जियों के बढे दाम
X

ग्वालियर, न.सं.। शहर में सभी सब्जियों के दाम सामान्य बने हुए हैं। 200 रुपए किलो बिकने वाला टमाटर भी 30 रुपए किलो पर आ गया है, लेकिन सब्जियों में प्रयुक्त होने वाले हरी धनियां ने अपने आज तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। शहर में सोमवार को हरा धनियां 400 रुपए किलो बिका है, जो दो दिन पहले 200 रुपए किलो बिक रहा था। वहीं मण्डियों में यह धनियां 200 से 300 रुपए किलो के भाव से बिका है।

सब्जी कारोबारियों ने बताया कि अधिक बारिश होने के कारण खेतों में पानी भर गया है, जिससे धनियां खराब होता जा रहा है। बारिश के कारण बाहर से भी धनियां की आवक नहीं हो पा रही है। जिससे इसके दामों में तेजी बनी हुई है। सब्जी कारोबारियों के अनुसार सितम्बर के बाद ही धनियां लोगों को सस्ते दामों पर मिल पाएगा।

अन्य सब्जियां सस्ते दामों पर:-

अन्य सब्जियों में शामिल लौकी 20 रुपए, तोरई 20 रुपए, कद्दू 20 रुपए, शिमला मिर्च 40, हरी मिर्च 40, करेला 40, आलू 35, भिण्डी 30 रुपए किलो के भाव से बिक रही हैं।

Updated : 18 Aug 2020 1:19 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top