वेद मूर्ति आचार्य हरिहर त्रिवेदी पंचतत्व में विलीन

ग्वालियर। नगर की वैदिक परंपरा के प्रमुख विद्वान एवं लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विद्यापीठ नई दिल्ली में वेद वेदांग विभाग के लंबे समय तक अधिष्ठाता रहे। आचार्य हरिहर त्रिवेदी का गुरुवार को नई दिल्ली में लंबी बीमारी के बाद देहांत हो गया था। आज ग्वालियर के चार शहर के नाका पर नगर के वैदिक विद्वानो ब्राह्मण समाज सैकड़ों लोगों सहित गणमान्य जनों एवं आचार्य स्वर्गीय हरिहर त्रिवेदी के अनेक शिष्य गणों ने उन्हें अंतिम विदाई दी। आचार्य के पार्थिव शरीर को उनके जेष्ठ पुत्र डॉक्टर चूड़ामणि त्रिवेदी ने मुखाग्नि दी। इस अवसर पर आचार्य श्री के भ्राता गण आचार्य चैतन्य प्रभु त्रिवेदी, आचार्य बालकृष्ण त्रिवेदी, पुत्र गण पंडित भैरव दत्त त्रिवेदी, पंडित ऋषि त्रिवेदी सहित नगर के वैदिक विद्वान ब्राह्मण समाज गणमान्य जन एवं आचार्य श्री के अनेक शिष्य गण अंत्येष्टि मैं शामिल हुए।
