Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > शताब्दी एक्सप्रेस के मुकाबले एक घंटा पहले ही यात्रा तय करेगी वंदे भारत

शताब्दी एक्सप्रेस के मुकाबले एक घंटा पहले ही यात्रा तय करेगी वंदे भारत

रानी कमलापति से चार घंटे में ग्वालियर आएगी ट्रेन

शताब्दी एक्सप्रेस के मुकाबले एक घंटा पहले ही यात्रा तय करेगी वंदे भारत
X

ग्वालियर,न.सं.। दिल्ली से भोपाल की यात्रा करने वाले लोगों का सफर 1 अप्रैल से और आसान होने जा रहा है। देश की सबसे तेज गति वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अब इस मार्ग पर भी चलाई जाएगी। इस तरह नई दिल्ली से भोपाल के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस के मुकाबले यह एक घंटा पहले ही सफर तय कर लेगी। यह ट्रेन सुबह के वक्त रानीकमलापति से चलेगी और दोपहर में नई दिल्ली पहुंचेगी। यहां बता दे कि इस ट्रेन की समय सारिणी अभी पश्चिम मध्य रेलवे ने जारी की है। हालांकि अभी रेलवे बोर्ड की ओर से इस ट्रेन के लिए कोई भी अधिसूचना जारी नहीं की गई है। लेकिन बताया जा रह है कि यह ट्रेन 1 अप्रैल से ही चलेगी। दो दिन पहले पश्चिम मध्य रेलवे ने रेलवे बोर्ड को प्रस्तावित शेड्यूल भेजा था, जिसमें ग्वालियर झांसी स्टेशनों पर ठहराव नहीं दिया गया था। इस खबर को स्वदेश ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। साथ ही जनप्रतिनिधियों ने रेलमंत्री को पत्र भी लिखा। जिसके बाद प्रस्तावित शेड्यूल में ग्वालियर व झांसी रेलवे स्टेशन पर ठहराव का निर्णय लिया गया है।

दिल्ली से दोपहर 2.30 पर होगी रवाना

नई दिल्ली स्टेशन से यह ट्रेन दोपहर 2.30 बजे रवाना होगी और रात को 10.20 पर भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का किराया इसी रूट पर चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस के मुकाबले 10 से 15 फीसदी अधिक हो सकता है।

7.50 घंटे में पहुंचेगी भोपाल से दिल्ली

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि वंदे भारत का संचालन नई दिल्ली से रानी कमलापति भोपाल के मध्य होगा। 694 किमी की दूरी ट्रेन 7.50 घंटे में तय करेगी। 16 कोच की ट्रेन में 14 एसी चेयर कार और दो एग्जीक्यूटिव क्लास के कोच होंगे। कुल 1128 यात्री सफर कर सकेंगे।

एक नजर ट्रेन पर

-वंदे भारत ट्रेन में वाई-फाई कंटेंट ऑन डिमांड की सुविधा

-हर कोच में 32 इंच की स्क्रीन लगाई गई है, जो यात्रियों को सूचना प्रदान करती है।

-एग्जीक्यूटिव कोच में 180 डिग्री घूमने वाली हैं।

-शताब्दी से ज्यादा आरामदायक है यह ट्रेन

शताब्दी के मुकाबले वंदे भारत ट्रेन काफी आरामदायक है। ट्रेन की खासियत का इससे पता चलता है कि पैसेंजर के सामने बनी खान-पान की मेज पर अगर कोई पानी का एक गिलास भी रख दे, तो इसकी रफ्तार से गिलास से पानी तक नहीं छलकेगा।

-बड़ी बात यह कि यह ट्रेन मात्र चार से पांच सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक की रफ्तार पकडऩे में सक्षम है।

ट्रेन नंबर-20171 रानी कमलापति से नई दिल्ली

समय -- स्टेशन

रवानगी 05.30 रानी कमलापति

08.46 झांसी

09.48 ग्वालियर

11.23 आगरा

12.40 पलवल

1-20 नई दिल्ली

ट्रेन नंबर 20172 नई दिल्ली से रानी कमलापति स्टेशन

समय स्टेशन

रवानगी-14.30 नई दिल्ली

15.10 पलवल

16.20 आगरा

17.45 ग्वालियर

19.3 झांसी

22.20 रानी कमलापति

Updated : 30 March 2023 10:47 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top