वैशाली और चंचल रहीं प्रथम

वैशाली और चंचल रहीं प्रथम
X

ग्वालियर, न.सं.। बेटी है तो कल है सामाजिक संस्था द्वारा श्री गणेश महोत्सव के अंतर्गत ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत महालक्ष्मी सोलह श्रंगार एवं अनाज से श्रीगणेश बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को किया गया। इस प्रतियोगिता में सोलह श्रंगार की थाली सजाओ में वैशाली अग्रवाल प्रथम एवं अनाज से श्री गणेश बनाओ प्रतियोगिता में चंचल माथुर प्रथम रहीं। इस प्रतियोगिता में 100 प्रतियोगियों ने भाग लिया। संस्था की अध्यक्ष डॉ. वंदना शर्मा ने सभी विजयी प्रतियोगियों को बधाई दी। जजमेंट संगीता अग्रवाल और ज्योति अग्रवाल ने किया।

प्रेक्षा सुरंगे का चयन

इंडिया क्यूटेस्ट किड प्रतियोगिता में ग्वालियर की प्रेक्षा सुरंगे का चयन बेस्ट परफॉर्मर के रूप में हुआ है। सात वर्षीय प्रेक्षा एडवोकेट प्रवीण व ममता सुरंगे की बेटी हैं।









Tags

Next Story