Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > सब्जियां फिर हुई महंगी आलू 50, टमाटर 160 तो धनियां 200 रुपए किलो

सब्जियां फिर हुई महंगी आलू 50, टमाटर 160 तो धनियां 200 रुपए किलो

सब्जियां फिर हुई महंगी आलू 50, टमाटर 160 तो धनियां 200 रुपए किलो
X

ग्वालियर, न.सं.। शहर में दो दिन से चल रहे संपूर्ण लॉकडाउन के कारण मण्डियों में सब्जी आना बंद हो गई है। इस वजह से शहर में सब्जी की जबरदस्त किल्लत पैदा हो गई है। सब्जी विक्रेता चोरी-छिपे आसपास के खेतों से सब्जी लाकर बाजार में बेच रहे हैं। मांग अधिक और आवक कम होने के कारण सब्जियों के दाम बहुत बढ़ गए हैं, जिससे आम व्यक्ति के लिए सब्जी खरीदना दूभर हो गया है। लोग सब्जी खरीदने तो जाते हैं लेकिन इनके भाव सुनकर उन्हे लौटना पड़ रहा है।

सब्जियों के बढ़े हुए भाव रुपए किलो में:-

सब्जी भाव

आलू 40-50

टमाटर 160-200

धनियां 200

नींबू 80

गोभी 100

पालक 40

अरबी 40

लौकी-तोरई 40

गलियों में बिक रही है सब्जी:-

लॉकडाउन के कारण सब्जी बाजारों में बिकना बंद हो गया है। सब्जी विक्रेता चोरी-छिपे गली-मौहल्लों में सब्जी मनमाने दामों पर बेच रहे हैं।

Updated : 19 July 2020 1:20 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top