Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > उपज अकादमी ने फेसबुक के माध्यम से " तस्मै श्री गुरुवे नमः"का किया आयोजन

उपज अकादमी ने फेसबुक के माध्यम से " तस्मै श्री गुरुवे नमः"का किया आयोजन

उपज अकादमी ने फेसबुक के माध्यम से  तस्मै श्री गुरुवे नमःका किया आयोजन
X

ग्वालियर। उपज अकादमी द्वारा " तस्मै श्री गुरुवे नमः " फेसबुक पर लाइव प्रोग्राम कराया गया। यह कार्यक्रम कथक गुरु स्वर्गीय कुन्दन लाल गंगानी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ। स्वर्गीय गुरु कुन्दन लाल गंगानी के जीवन के विषय में कथक नृत्यांगना अनुराग वर्मा ने चर्चा की। उन्होंने जयपुर घराने की बारीकियों के बारे में बताया कि वहां की कथक नृत्य शैली में राजस्थान की झलक देखने को मिलती है आगे उन्होंने बीते समय की बात बताई जिसमे की उन्होंने अपने गुरु पं राजेन्द्र गन्गानी जी से झलक नामक एक नृत्य संरचना मे प्रस्तुति सीखी थी जिसमे उन्होंने मांड से जुड़ी बहुत सुंदर अंग संचालन सिखाये।



बता दें की स्वर्गीय गुरु कुन्दन लाल गंगानी जी कथक जगत मे जयपुर घराने से ताल्लुक रखते थे उन्होंने कथक जगत में अविस्मरणीय कार्य किये। उनके द्वारा सिखाये गए शिष्य आज देश विदेशो में भारत देश का नाम अपनी कथक कला जयपुर घराने के माध्यम से नाम रोशन कर रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन उपज अकादमी के डायरेक्टर एन.के.झा ने किया।



Updated : 17 July 2020 8:27 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top