केंद्रीय मंत्रीद्वय तोमर मुरार, सिंधिया एएमआई शिशु मंदिर में करेंगे मतदान

ग्वालियर,न.सं.। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, केंद्रीय मंत्रीद्वय व पदाधिकारी 17 नवंबर शुक्रवार को ग्वालियर में अपने-अपने क्षेत्रों में मतदान कर भारतीय जनता पार्टी को जिताने की अपील करेंगे।
केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर 17 नवंबर, शुक्रवार को सुबह 10.30 बजे मुरार स्थित बीईओ कार्यालय परिसर में स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय क्रमांक एक बारादरी चौराहे मुरार, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सुबह 10.30 बजे जल विहार स्थित एएमआई शिशु मंदिर, पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया सुबह 10.35 बजे भगत सिंह नगर, एबनेजर स्कूल, पोलिंग बूथ-43 में पहुंचकर मतदान करेंंगे।
वरिष्ठ भाजपा नेता प्रभात झा सुबह 10 बजे खादी ग्राम उद्योग, जीवाजी गंज, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर सुबह 7 बजे तेरहपंथी धर्मशाला नई सडक़, ग्वालियर विधानसभा से पार्टी प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर सुबह 8.30 बजे वार्ड-17 के शा. बालक उच्चतर मा.विद्यालय शिक्षा नगर तानसेन नगर, बूथ क्रमांक-282, ग्वालियर पूर्व विधानसभा से पार्टी प्रत्याशी माया सिंह सुबह 9 बजे जल विहार स्थित एएमआई शिशु मंदिर, बूथ क्रमांक 247, ग्वालियर दक्षिण विधानसभा से पार्टी प्रत्याशी नारायण सिंह कुशवाह वार्ड-49 के मिडिल स्कूल नयापुरा, समाधिया कॉलोनी, ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा से पार्टी प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह सुबह 8.30 बजे दंगियापुरा, डबरा विधानसभा से पार्टी प्रत्याशी इमरतीदेवी सुबह 7 बजे जनता स्कूल हनुमान मंदिर, डबरा, भितरवार विधानसभा से पार्टी प्रत्याशी मोहन सिंह राठौर सुबह 10 बजे नवीन कन्या विद्यालय, घाटीगांव में पहुंचकर मतदान करेंगे।
