Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > दिग्गी और कमलनाथ के एजेंट हैं कम्प्यूटर एवं मिर्ची बाबा: गुप्ता

दिग्गी और कमलनाथ के एजेंट हैं कम्प्यूटर एवं मिर्ची बाबा: गुप्ता

दिग्गी और कमलनाथ के एजेंट हैं कम्प्यूटर एवं मिर्ची बाबा: गुप्ता
X

ग्वालियर, न.सं.। लोकसभा के चुनावों में एक मिर्ची बाबा आए थे। उन्होंने कहा था कि दिग्विजय सिंह को कोई हरा नहीं सकता, अगर दिग्विजय सिंह हार गए तो वह भोपाल में जल समाधि ले लेंगे। दिग्विजय सिंह के हारने के बाद उनका आज तक कोई अता-पता नहीं है। कम्प्यूटर बाबा एवं मिर्ची बाबा कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं। यह अनर्गल बातें कर वातावरण खराब कर रहे हैं। हम उनको सलाह देते हैं कि वह अपनी मर्यादा का ध्यान रखें। यह बात भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि कम्प्यूटर बाबा बाबाओं के नाम पर सम्मान और श्रद्धा को तोडऩे वाले बाबा हैं। वह धर्म के नाम पर पाखंड कर रहे हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। श्री गुप्ता ने कहा कि आज से संभाग में जहां-जहां उप चुनाव हो रहे हैं वहां पर पेज सम्मेलन हो रहा है। उनको हमारे वरिष्ठ नेता प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रभात झा सहित अनेक वरिष्ठ नेता इस सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दे रहे हैं। मुझे संभाग में समन्वय की जिम्मेदारी दी गई है। मैं 15-16 दिनों से ग्वालियर प्रवास पर हूं, जहां-जहां मेरा प्रवास हुआ हैं। कांग्रेस हमें कहीं नहीं दिखाई दे रही है। न तो कांग्रेस के नेता दिखाई दे रहे हैं और न ही कार्यकर्ता। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से कांग्रेस ने प्रदेश महासचिव आनंद शर्मा को पद से हटाया वह उसकी हताशा व निराशा का परिचय है। कांग्रेस नेताओं के बयान से यह साबित हो रहा है कांग्रेस ने अपनी पराजय स्वीकार कर ली है। हमारे लिए हर चुनाव महत्वपूर्ण होता है। हम हर चुनाव में मेहनत करते हैं, क्योंकि हमारा हर नेता अपने को कार्यकर्ता समझता है। कांग्रेस के पास न तो नेता है और न ही कार्यकर्ता है, इस कारण कमलनाथ परेशान हैं। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी, प्रदेश सहमीडिया प्रभारी उदय अग्रवाल, नीरू ज्ञानी, संभागीय मीडिया प्रभारी पवनकुमार सेन उपस्थित थे।

Updated : 10 Oct 2020 2:30 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top