मोहना में भी मरीजों को उपलब्ध होगी उल्ट्रासाउण्ड की सुविधा

मोहना में भी मरीजों को उपलब्ध होगी उल्ट्रासाउण्ड की सुविधा
X

ग्वालियर, न.सं.। ग्रामीण क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हो सकें, इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के चलते अब मोहना क्षेत्र के मरीजों को भी अल्ट्रासाउण्ड की सुविधा मिल सकेगी।

दरअसल मोहना शासकीय अस्पताल में अल्ट्रासाउण्ड सेवा उपलब्ध न होने के कारण गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउण्ड के लिए जिला अस्पताल या जयारोग्य चिकित्सालय के भरोसे रहना पड़ता है, लेकिन हाल ही में मोहना में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुप्रिया रोहित पदस्थ हुई हैं, जो गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउण्ड कर सकती हैं। इसलिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा ने अल्ट्रासाउण्ड मशीन की डिमांड भोपाल भेजी थी। इसलिए भोपाल से मोहना को अल्ट्रासाउण्ड की मशीन स्वीकृत हो गई है और जल्द ही अस्पताल में मशीन आएगी। मोहना में अल्ट्रासाउण्ड की मशीन आने के बाद यहां की गर्भवती महिलाओं को जांच के लिए जयारोग्य या जिला अस्पताल में नहीं भटकना पड़ेगा। हालांकि मशीन मिलने के बाद भी सामान्य मरीजों को अल्ट्रासाउण्ड की सुविधा नहीं मिल सकेगी और उन्हें जयारोग्य या जिला अस्पताल के भरोसे ही रहना पड़ेगा, क्योंकि स्त्री रोग विशेषज्ञ के पास सिर्फ गर्भवती महिलाओं का ही अल्ट्रासाउण्ड करने का ही प्रशिक्षण हैं।

भितरवार व डबरा के लिए की मांग

सीएमएचओ डॉ. शर्मा द्वारा मोहना के साथ ही डबरा व भितरवार के लिए भी अल्ट्रासाउण्ड मशीन उपलब्ध कराने के लिए डिमांड भेजी गई है। दरअसल डबरा एवं भितरवार में प्रथम श्रेणी की स्त्री रोग विशेषज्ञों की पदस्थापना भोपाल से हुई है। इसलिए चिकित्सक पदस्थ होने के बाद सीएमएचओ ने डिमांड भोपाल भेज दी है। मशीन मिलने के बाद यहां की गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउण्ड की सुविधा मिल जाएगी। हालांकि उक्त दोनों अस्पतालों में भी अन्य मरीजों को उल्ट्रासाउण्ड की सुविधा नहीं मिल सकेगी, क्योंकि दोनों स्त्री रोग विशेषज्ञ सिर्फ गर्भवती महिलाओं के ही अल्ट्रसाउण्ड कर पाती हैं।

मोहना के लिए अल्ट्रासाउण्ड मशीन स्वीकृत हो चुकी है और डबरा व भितरवार के लिए भी डिमांड भेजी जा चुकी है।

डॉ. मनीष शर्मा

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी

Tags

Next Story