देहरादून की जगह ऋषिकेश से संचालित होगी उज्जैन और इंदौर एक्सप्रेस

देहरादून की जगह ऋषिकेश से संचालित होगी उज्जैन और इंदौर एक्सप्रेस
X
दोनों ट्रेनें लक्ष्मीबाई नगर तक जाएंगी, जनवरी से शुरु होगा संचालन

ग्वालियर,न.सं.। अभी तक देहरादून से संचालित होने वाली उज्जैन एक्सप्रेस तथा इंदौर एक्सप्रेस को अब जनवरी 2024 से योग नगरी ऋषिकेश टर्मिनल से चलाने का निर्णय लिया गया है। रेलवे ने दोनों ट्रेनों का नया शेड्यूल जारी कर दिया गया है। यह दोनों ट्रेन सप्ताह में दो-दो दिन संचालित होती हैं।

रेलवे ने इसके लिए बाकायदा शेड्यूल भी जारी कर दिया है। सूत्रों की मानें तो उज्जैन एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 14309/10) तीन जनवरी से नए शेड्यूल के मुताबिक योग नगरी ऋषिकेश से लक्ष्मीबाई नगर के बीच संचालित होगी। लक्ष्मीबाई नगर से सायं 3.15 बजे चलकर चार जनवरी को सायं 6.45 बजे योग नगरी ऋषिकेश पहुंचेगी। जबकि योग नगरी ऋषिकेश से यह गाड़ी प्रात: 6.15 पर लक्ष्मीबाई नगर के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन सप्ताह में मंगलवार तथा बुधवार को संचालित होती है।

वहीं सप्ताह में दो दिन शुक्रवार तथा शनिवार को संचालित होने वाली इंदौर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 14317/18) छह जनवरी से योगनगरी-लक्ष्मीबाई नगर के बीच संचालित होगी। यह ट्रेन सायं 3.25 बजे लक्ष्मीबाई नगर से चलकर अगले दिन सायं 6.45 बजे योग नगरी पहुंचेगी। जबकि योग नगरी से प्रात: 6.15 पर लक्ष्मीबाई नगर के लिए रवाना होगी।

आरक्षण हो गए हैं बंद

इन दोनों ट्रेनों का शेड्यूल जारी होने के बाद अब देहरादून से इन दोनों ट्रेनों के आरक्षण भी बंद कर दिए गए हैं। नए शेड्यूल में खास बात यह है कि अब यह ट्रेनें योग नगरी ऋषिकेश से लक्ष्मीबाई नगर के बीच संचालित होंगी। अभी तक यह देहरादून से उज्जैन तथा इंदौर के बीच ही संचालित होती थी। उज्जैन एक्सप्रेस तथा इंदौर एक्सप्रेस योग नगरी ऋषिकेश से चलकर हरिद्वार, रुडक़ी, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, हजरत निजामुद्दीन दिल्ली, फरीदाबार, मथुरा, आगरा, ग्वालियर, मुरैना, उज्जैन को को जोड़ते हुए लक्ष्मीबाई नगर पहुंचेगी।

Tags

Next Story