यूजीसी ने जीवाजी विश्वविद्यालय को कैटेगरी वन में शामिल किया

यूजीसी ने जीवाजी विश्वविद्यालय को कैटेगरी वन में शामिल किया
X
नेक के बाद जीवाजी को एक और उपलब्धि

ग्वालियर। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने जीवाजी विश्वविद्यालय को केटेगरी वन में शामिल किया है। केटेगरी वन में शामिल होने से जीवाजी विद्यालय को अनुदान सहित कई लाभ होंगे। इससे विश्वविद्यालय देश के चुनिंदा विश्वविद्यालय में शामिल हो गया है। अब जीवाजी विश्वविद्यालय को यूजीसी 2018 रेगुलेशन पांच के अंतर्गत सभी लाभ प्राप्त होंगे।

जीवाजी विश्वविद्यालय को नेक से ए प्लस प्लस प्राप्त होने के बाद एक और उपलब्धि प्राप्त हुई है। जीवाजी विश्वविद्यालय ने इसके लिए एक प्रस्ताव बनाकर उसे यूजीजी को भेजा था, यूजीसी ने विश्वविद्यालय के प्रस्ताव अनुसार अपनी 572 वी बैठक में यह प्रस्ताव मान्य करते हुए यूजीसी की केटेगरी वन में शामिल किया है। जीवाजी विश्वविद्यालय की उपलब्धि से जहां विश्वविद्यालय को लाभ होगा वहीं अंचल के छात्रों को भी विशेष लाभ व सम्मान प्राप्त होगा। इस आशय का एक पत्र यूजीसी के सचिव प्रो. मनीष आर जोशी ने जीवाजी के कुलपति प्रो. अविनाश तिवारी को भेजा है। इस पत्र से जीवाजी के कुलपति प्रो. अविनाश तिवारी व जीविवि के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है।

Tags

Next Story