दो हजार अग्र बंधुओं ने निकाली अग्रवाल जागरण वाहन रैली

दो हजार अग्र बंधुओं ने निकाली अग्रवाल जागरण वाहन रैली
X
रैली में 400 दुपहिया वाहन, 30 टमटम, 25 से अधिक 4 पहिया वाहन शामिल रहे।

ग्वालियर। अग्रवाल समाज में चेतना जाग्रति के उद्देश्य को लेकर ग्वालियर महानगर के दो हजार अग्र बंधुओं ने अग्रवाल जागरण वाहन रैली निकाली। यह रैली अग्र सेवा संस्थान द्वारा अग्रसेन पार्क दौलतगंज से प्रारंभ हुई जो सराफा बाजार, जनकगंज, बाड़ा, नया बाजार, दाल बाजार, लोहिया बाजार, फूलबाग, किलागेट, हजीरा होते हुए द्वारिकाधीश मंदिर थाटीपुर पर संपन्न हुई। रैली में 400 दुपहिया वाहन, 30 टमटम, 25 से अधिक 4 पहिया वाहन शामिल रहे।

रैली में चेम्बर अध्यक्ष डॉ. प्रवीण अग्रवाल, चेम्बर सचिव दीपक अग्रवाल, अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष अशोक गोयल, विष्णु जैन, मोहनलाल गर्ग, सुरेश बंसल, शैलेष जैन, रामनाथ अग्रवाल, सतीश गोयल, योगेश गोयल, राजकुमार मित्तल, अजय गोयल वासु, प्रेम अग्रवाल, प्रभु कुमार अग्रवाल, महेन्द्र बंसल, प्रशांत गोयल, सोम अग्रवाल, राजेश ऐरन आदि शामिल रहे। अंत में प्रसाद विरतण किया गया।

Tags

Next Story