Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > दो और कोरोना संक्रमितों की मौत,संक्रमित को नहीं किया भर्ती, घर में हुई मौत

दो और कोरोना संक्रमितों की मौत,संक्रमित को नहीं किया भर्ती, घर में हुई मौत

दो और कोरोना संक्रमितों की मौत,संक्रमित को नहीं किया भर्ती, घर में हुई मौत
X

File photo

ग्वालियर, न.सं.। जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। इसी के चलते फिर से दो संक्रमितों की मौत हो गई है। इसमें एक अस्पताल में भर्ती था। जबकि दूसरे की घर पर मृत्यु हुई है। बताया जा रहा है कि संक्रमित की मौत चिकित्सक की लापरवाही से हुई है। परिजनों का आरोप है कि अगर चिकित्सक मरीज को भर्ती कर लेते तो शायद जान बच जाती।

मुरार सिम्को रोड निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग वीरेन्द्र खंडेलवाल को गले में खरास होने के साथ ही मुंह से खून आ रहा था। जिसके उपचार के लिए परिजन उन्हें गत दिवस जिला अस्पताल लेकर पहुंचे तो चिकित्सकों ने नमूना लेकर घर लौटा दिया। स्वास्थ्य ज्यादा बिगडऩे पर बेटा शनिवार की दोपहर करीब 2 बजे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे और भर्ती करने के लिए कहा। लेकिन चिकित्सकों ने रिपोर्ट आने के बाद ही मरीज को लाने की बात कही। परिजनों ने चिकित्सक से कई मिन्नत की तो चिकित्सक ने जिला अस्पताल में संक्रमित को भर्ती करने की व्यवस्था न होने की बात कहते हुए मरीज को जयारोग्य ले जाने के लिए कहा। इस पर बेटा पहले उन्हें घर लेकर पहुंचे और फिर एम्बुलेंस को फोन किया। लेकिन एम्बुलेंस आने से पहले ही वृद्ध की शाम करीब 4 बजे मौत हो गई। इधर मौत के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार के लिए भी तैयारी शुरू कर दी। इसी बीच शाम को आई रिपोर्ट में पता चला कि वीरेन्द्र को कोरोना निकला है। इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और परिजनों से विद्युत शवदाह गृह में अंतिम संस्कार कराने की बात कही। इधर शाम करीब 6 बजे रिपोर्ट आने के बाद भी शव को लेने कोई नहीं पहुंचा और परिजन इंतजार करने रहे। इसके बाद रात करीब 8.30 बजे शव को जयारोग्य के शव विच्छेदन गृह में रखवाया गया। इसी तरह राजामण्डी निवासी 55 वर्षीय अजीम खान को 13 जुलाई को कोरोना होने के चलते सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान शनिवार को उनकी मौत हो गई। अजीम खान और वीरेंद्र खंडेलवाल को मिलाकर अबतक जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 15 पहुंच गई है।

Updated : 25 July 2020 4:48 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top