एसकेवी में दो दिवसीय मूट कोर्ट का आयोजन आज से

एसकेवी में दो दिवसीय मूट कोर्ट का आयोजन आज से
X
सिंधिया कन्या विद्यालय को बीएमएल मुंजाल विश्वविद्यालय के सहयोग से एसकेवी साक्ष्य इंटरनेशनल मूट कोर्ट की मेजबानी का अवसर मिला है।

ग्वालियर,न.सं.। सिंधिया कन्या विद्यालय को बीएमएल मुंजाल विश्वविद्यालय के सहयोग से एसकेवी साक्ष्य इंटरनेशनल मूट कोर्ट की मेजबानी का अवसर मिला है। 30 नवंबर और 1 दिसंबर को होने वाले इस प्रतिष्ठित दो दिवसीय कार्यक्रम में भारत और विदेश से 17 प्रतिष्ठित टीमें अपनी कानूनी कौशल का प्रदर्शन करने के लिए एक साथ आ रही हैं।

सिंधिया कन्या विद्यालय की जनसंपर्क अधिकारी वैशाली श्रीवास्तव ने बताया कि इसमें विवेक हाई स्कूल, चंडीगढ़, पाइनग्रोव स्कूल, धरमपुर, हिमाचल प्रदेश, मेयो कॉलेज, अजमेर, मॉडर्न स्कूल बाराखंभा रोड, नई दिल्ली, सनबीम स्कूल लहरतारा, वाराणसी,सिंधिया स्कूल, किला ग्वालियर, लॉरेंस स्कूल, लवडेल, ऊटी, संस्कार वैली स्कूल, भोपाल, सिंगापुर इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई, रॉयल अकादमी, भूटान, हैदराबाद पब्लिक स्कूल, बेगमपेट, ग्वालियर ग्लोरी हाई स्कूल, ग्वालियर, प्रेसीडेंसी स्कूल, बैंगलोर उत्तर, मेयो कॉलेज गल्र्स स्कूल, अजमेर, श्रीराम स्कूल, अरावली, गुडग़ांव, विद्या देवी जिंदल स्कूल, हिसार,डेली कॉलेज, इंदौर, सिंधिया कन्या विद्यालय, ग्वालियर शिरकत करेंगे।

सेवानिवृत्त न्यायधीश ए के श्रीवास्तव 30 को इसका उद्घाटन करेंगे। सेवानिवृ्त जस्टिस एन के मोदी 1 दिसंबर को समापन समारोह की अध्यक्षता करेंगे। मूट कोर्ट के न्यायाधीश भारत और विदेश के अत्यधिक प्रतिष्ठित कॉलेजों के कानून के प्रोफेसर होंगे जो बीएमएल मुंजाल विश्वविद्यालय से जुड़े हैं। सिंधिया कन्या विद्यालय में इस कार्यक्रम की प्रभारी उर्वशी पांडे हैं। एसकेवी टीम को स्कूल संकाय शिवांगी सहाय और एंसी जोसेफ द्वारा तैयार किया जा रहा है। प्रधानाचार्या श्रीमती निशि मिश्रा सभा को संबोधित करेंगी।

Tags

Next Story