Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > ग्वालियर में फिर दो संक्रमितों की मौत

ग्वालियर में फिर दो संक्रमितों की मौत

ग्वालियर  में फिर दो संक्रमितों की मौत
X

ग्वालियर, न.सं.। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच फिर से दो संक्रमितों की मौत हुई है। इसमें से एक संक्रमित की मौत खुद व परिजनों की लापरवाही के हुई है। पाटनकर का बाड़ा निवासी ५५ वर्षीय बारूद्दीन मुरार आर्मी कैंट में सब्जी व फलों की सप्लाई करता है। संक्रमित का आठ दिन पूर्व स्वास्थ्य बिगड़ा तो अस्पताल में जाने की जगह उन्होंने खुद को घर में ही एक कमरे में क्वारेन्टाइन कर लिया। इसी बीच गत दिवस जब उनका स्वास्थ्य बिगड़ा तो परिजन जयारोग्य चिकित्सालय लेकर पहुंचे और चिकित्सक ने कोरोना संदिग्ध मानते हुए कोरोना की जांच के लिए नमूना लिया और आईसोलेशन वार्ड में भर्ती करवा दिया। जहां उपचार के दौरान शुक्रवार-शनिवार की रात करीब एक बजे दम तोड़ दिया। लेकिन चिकित्सकों ने कोरोना की रिपोर्ट आने से पहले शव देने से इंकार दिया। इसी तरह

इसी तरह घासमण्डी निवासी 65 वर्षीय मोहम्मद याकूब को भी परिजन उपचार के लिए 10 जुलाई को जयारोग्य लेकर पहुंचे थे, जहां चिकित्सक ने कोरोना संदिग्ध मानते हुए आईसोलेशन में भर्ती कराया और जांच के लिए नमूना लिया। उपचार के दौरान मोहम्मद ने भी सुबह करीब 7.10 पर दम तोड़ दिया। लेकिन परिजनों को रिपोर्ट आने तक शव नहीं दिया गया। इसी बीच देर रात गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय की लैब द्वारा जारी की गई दूसरी रिपोर्ट में दोनों को संक्रमण निकला। जिसकी सूचना अस्पताल प्रबंधन ने तत्काल प्रशासन को दी। जिसके बाद दोनों की शव को प्रशासन ने अपनी निगरानी में देर रात दफन कराया। इन मरीजों की मृत्यु हो जाने से कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या छह पहुंच गई है।

Updated : 12 July 2020 1:39 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top