नारायण वृद्धाश्रम में तुलसी शालिगराम विवाह 26 को

नारायण वृद्धाश्रम में तुलसी शालिगराम विवाह 26 को
X
इस दौरान 25 नवंबर को सगाई, हल्दी, मेहंदी की रस्म होगी।

ग्वालियर, न.सं. । नारायण वृद्धाश्रम में तुलसी शालिगराम विवाह 26 नवंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा इस दिन शालिगराम जी की बारात चित्रकूट से आएगी पत्रकारों से चर्चा करते हुए आश्रम की साधना गर्ग ने कहा कि बारात में कई संत-महात्माओं का आगमन हो रहा है। इस दौरान 25 नवंबर को सगाई, हल्दी, मेहंदी की रस्म होगी।

26 नवंबर को दोपहर 2 बजे दौलतगंज स्थित नागदेवता मंदिर से भगवान शालिगराम की बारात निकलेगी जो नारायण वृद्ध आश्रम पहुंचेगी। बारात की आगवानी पूर्व भाजपा महानगर अध्यक्ष देवेश शर्मा करेंगे। इस दौरान तुलसी शालिगराम को गृहस्थी का पूर्ण सामान भी दिया जाएगा।


Tags

Next Story