Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > सिविल अस्पताल में क्षय रोगियों को नहीं मिल रहा उपचार

सिविल अस्पताल में क्षय रोगियों को नहीं मिल रहा उपचार

सिविल अस्पताल में क्षय रोगियों को नहीं मिल रहा उपचार
X

ग्वालियर, न.सं.। सिविल अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं चिकित्सकों व संसाधनों के अभाव में बिगड़ती जा रही है। इसी के चलते क्षय रोग विशेषज्ञ के सेवानिवृत्त होने के बाद यहां क्षय रोगियों को उपचार के लिए परेशान होना पड़ रहा है। सिविल अस्पताल में पदस्थ क्षय रोग विशेषज्ञ डॉ. जे.पी. सोनकर दो माह पूर्व ही सेवानिवृत्त हो चुके हैं। जिस कारण क्षय रोगियों को उपचार के लिए परेशान होना पड़ रहा है। इतना ही नहीं कई क्षय रोगियों को दवाएं तक नहीं मिल पा रही हैं। उसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पताल में किसी अन्य चिकित्सक की वैकल्पिक व्यवस्था तक नहीं की गई। इसके अलावा क्षय रोग विशेषज्ञ न होने के कारण शासन द्वारा क्षय रोग को खत्म करने के लिए चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रम भी प्रभावित हो रहे हैं। इस मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा का कहना है कि सिविल अस्पताल में पदस्थ मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. यादव को क्षय रोग का प्रभारी बनाने के लिए निर्देश जारी किए जा रहे हैं, जिससे क्षय रोगियों को परेशानी न हो।

Updated : 12 Oct 2021 11:23 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top