गौवंश से भरा ट्रक पकड़ा, चालक बोला- महाराष्ट्र ले जा रहे थे काटने

गौवंश से भरा ट्रक पकड़ा, चालक बोला- महाराष्ट्र ले जा रहे थे काटने
X
चालक ने स्वीकार किया कि वह गौवंश को गोहद से खरीदकर महाराष्ट्र बूचडख़ाने ले जा रहा था

ग्वालियर। महाराजपुरा पुलिस की सक्रियता से एक दर्जन से ज्यादा गौवंश की जान बच गई। ट्रक में भरकर महाराष्ट्र काटने ले जा रहे चालक को पुलिस ने पकड़ लिया। चालक ने स्वीकार किया कि वह गौवंश को गोहद से खरीदकर महाराष्ट्र बूचडख़ाने ले जा रहा था। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ प्रारंभ कर दी है।

गौवंशों को चोरी छिपे बाहर दूसरे राज्यों के बूचडख़ानों में कत्ल करने के लिए शहर की सीमा से निकालकर भेजा जाता है। कई बार गौरक्षकों की सक्रियता से गौवंश को तस्करों से बचाया गया है। देर रात महाराजपुरा थाना क्षेत्र स्थित बरेठा टोल प्लाजा पुलिया के पास पुलिस को गौवंश से भरा तेलंगाना ट्रक होने की सूचना मिली।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को पकड़ लिया। जब ट्रक की तलाशी ली तो उसमें ठूंस-ठूंसकर सोलह गौवंश भरे हुए थे। पुलिस ने चालक बसु गुरुसामी पुत्र बर्धराज गुरुसामी 43 वर्ष निवासी ईस्ट स्ट्रीट बेप्पम पट्टी थाना समतुर जिला मदुरैई तमिलनाडु को पकडक़र जब पूछताछ की तो वह नानुकुर करने लगा, लेकिन बाद में उसने बताया कि वह गोहद से गौवंश को खरीदकर लाया है और महाराष्ट्र काटने के लिए लेकर जा रहा था।

पुलिस का कहना है कि जो ट्रक पकड़ा है वह बसु गुरुसामी का ही है और वह ही गौवंश को बूचडख़ाने में काटने के लिए गोहद से लेकर जा रहा था। पुलिस ने आरोपी बसु के खिलाफ धारा 4, 6, 9, मप्र गौवंश प्रतिषेध अधिनियम 11 पशु क्र्रुरता के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है

Tags

Next Story