मनचले से परेशान नाबालिग छात्रा ने जहर खाकर दी जान

ग्वालियर। जनकगंज थाना क्षेत्र में नाबालिग छात्रा ने जहर खाकर जान दे दी। आत्महत्या का कारण छात्रा को मनचले द्वारा परेशान करना बताया गया है। छात्रा ने मनचले की करतूत परिजनों को भी बताई थी। पुलिस ने परिजनों के आरोपों की जांच प्रारंभ कर दी है।
गोल पहाडिय़ा की रहने वाली मुस्कान पुत्री गब्बर जाटव 16 वर्ष कक्षा ग्यारहवी की होनहार छात्रा थी। रात को नाबालिग छात्रा ने जान देने के इरादे से जहर गटक लिया। जब उसकी हालत बिगडऩे लगी तो परिजनों को पता चला। परिजन छात्रा को लेकर चिकित्सालय पहुंचे जहां पर उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। नाबालिग द्वारा जहर खाकर आत्महत्या करने का पता चलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव विच्छेदन गृह पहुंचाया। जनकगंज थाना प्रभारी विपेन्द्रसिंह चौहान ने बताया कि मृतका के परिजनों ने एक युवक पर छात्रा को परेशान करनेका आरोप लगाया है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत को गंभीरता को लेकर जांच प्रारंभ कर दी है। फिलहाल पुुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
मनचला कर चुका है छात्रा की हत्या
10 जुलाई को होनहार छात्रा अक्षया यादव की भी मनचलों ने गोलियां मारकर उस समय हत्या कर दी थी जब वह अपनी सहेली के साथ कोचिंग से पढक़र घर लौट रही थी। मनचले अक्षया की सहेली को गोली मारने आए थे लेकिन गोलियां अक्षया को लग गई थीं।
