Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > पंडित जसराज को श्रद्धासुमन अर्पित किए

पंडित जसराज को श्रद्धासुमन अर्पित किए

पंडित जसराज को श्रद्धासुमन अर्पित किए
X

ग्वालियर, न.सं.। शहर की सांगीतिक संस्था रागायन ने हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत के महान गायक संगीत मार्तण्ड पंडित जसराज के देवलोक गमन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। रागायन की मंगलवार को हुई वर्चुअल शोक सभा में रागायन के सभी सदस्यों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। रागायन के अध्यक्ष एवं श्री गंगादास जी की बड़ी शाला के महंत स्वामी रामसेवकदास जी ने पंडित जसराज जी को सदी का महान गायक बताया और कहा ऐसी पुण्यात्माएं सदियों में धरती पर आती हैं और अपनी खुशबू बिखेर कर चली जाती हैं। उनके जाने से शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में जो रिक्तता आई है उसे भरने में समय लगेगा। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दे और उनके प्रशंसकों को इस असीम दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।

रागायन के सचिव पंडित रामबाबू कटारे ने कहा कि पंडित जसराज संगीत के पुरोधा थे। उनके देवलोक गमन से संगीत जगत को जो क्षति हुई है उसकी भरपाई करना मुश्किल है। सभा में रागायन के सदस्यों में अनंत महाजनी, पंडित उमेश कम्पूवाले, श्रीराम उमडेकर, पंडित महेशदत्त पांडेय, शरद बक्षी, अनंत मसूरकर, श्रीमती साधना गोरे, वीणा जोशी, संजय देवले, डॉ. मुकेश सक्सेना, अभिजीत सुखदाने आदि ने पंडित जी के देवलोक गमन पर श्रद्धासुमन अर्पित किए और कहा कि उनका सांगीतिक योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता।

Updated : 19 Aug 2020 1:00 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top