परिवहन विभाग 14 नवंबर को करेगा बसों का अधिग्रहण, भाई दौज पर नहीं हो पाएगा सफर

ग्वालियर। विधानसभा चुनाव 17 नवंबर को होना है। इस हेतु परिवहन विभाग द्वारा 14 नवंबर को बसों का अधिग्रहण कर लिया जाएगा। बसों का अधिग्रहण होने से भाई दौज के दिन सफर करने वाले लोगों को भारी परेशानी होने वाली है क्योंकि कई स्थान ऐसे हैं जहां ट्रेनों का संचालन नहीं होता है। परिवहन विभाग द्वारा प्रथम चरण में छह विधानसभाओं के लिए 520 बसों का अधिग्रहण किया जा रहा है। पुलिस बल के लिए अलग से बसों की व्यवस्था की गई है। वहीं अधिग्रहण के संबंद्ध में परिवहन विभाग ने बस संचालकों और स्कूलों को भी नोटिस भेजना शुरू कर दिया है।
12 नवंबर रविवार को दीपावली त्योहार के हाल बाद ही विधानसभा चुनाव हंै। विधानसभा चुनाव में बसों का उपयोग किया जाना है। इस हेतु परिवहन विभाग द्वारा 420 यात्री बसों और 100 छोटे वाहनों का अधिग्रहण 14 नवंबर मंगलवार को कर लिया जाएगा क्योंकि 15 नवंबर को भाई दौज का त्योहार है। ऐसे में भाई दौज के दिन यात्रियों को स्वंय के वाहनों से ही सफर करना होगा। बसों का अधिकग्रहण होने से यात्री चार दिन तक बसों का सफर नहीं कर सकेंगे। 17 नवंबर को चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद 18 नवंबर से बसों का संचालन हो सकेगा। वहीं बसों की कमी को देखते हुए दूसरे राज्यों से भी बसों को लेने की तैयारी चल रही है।
इनका कहना है:-
‘बस अधिग्रहण के संबंध में हमने नोटिस जारी करना शुरू कर दिया है। विधानसभा चुनाव के लिए 14 नवंबर को बसों का अधिग्रहण हो जाएगा। जरूरत के अनुसार बसों की और व्यवस्था की जाएगी।’
एचके सिंह
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी
