Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > रक्षाबंधन के लिए ट्रेनों की जानकारी लेने वाले निराश होकर लौट रहे

रक्षाबंधन के लिए ट्रेनों की जानकारी लेने वाले निराश होकर लौट रहे

रक्षाबंधन के लिए ट्रेनों की जानकारी लेने वाले निराश होकर लौट रहे
X

ग्वालियर, न.सं.। रक्षाबंधन पर घर जाकर परिवार वालों के साथ त्यौहार मनाने वाले यात्रियों को इन दिनों रेलवे स्टेशन से निराश होकर लौटना पड़ रहा है। कहने को तो रेलवे स्टेशन पर आरक्षण केन्द्र सहित तीन टिकट बुकिंग काउंटर खुले हुए हैं लेकिन सभी काउंटरों पर सिवाए सन्नाटे के कुछ नजर नहीं आ रहा। इन दिनों अधिकांश यात्री केवल रक्षाबंधन पर घर जाने के लिए ट्रेनों का पता करने के लिए आरक्षण केन्द्र पहुंच रहे हैं लेकिन जब उन्हें रेल स्टाफ द्वारा यह बताया जाता है कि 12 अगस्त तक कोई भी नई ट्रेन नहीं चलेगी तो वे उदास होकर वापस घरों को लौट जाते हैं।

जीवाजीगंज निवासी अरविंद यादव ने बताया कि वे रक्षाबंधन मनाने के लिए बिहार अपने गांव जाना चाहते हैं लेकिन बिहार के लिए कोई गाड़ी फिलहाल नहीं चल रही है, इसलिए इस बार परिवार के साथ त्योहार मनाने की उम्मीद टूटी जा रही है। वहीं थाटीपुर निवासी देवेन्द्र प्रसाद ने बताया कि ऐसा लग रहा था कि त्यौहारों के समय हमेशा की तरह इस बार भी स्पेशल गाडिय़ों को चलाने का निर्णय रेल प्रशासन जरूरी लेगा, लेकिन ऐसा लग रहा है कि कोरोना महामारी को देखते हुए रेल प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से नई गाडिय़ों को चलाने से हाथ पीछे खींच लिया है। इस मामले में जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह का कहना है कि रेलवे की ओर से 12 अगस्त तक नई ट्रेनों के संचालन पर रोक लगाई गई है, इसलिए 12 अगस्त तक कोई नई ट्रेन नहीं चलेगी। उसके बाद जैसे आदेश आएंगे, उसी के अनुसार आगे काम किया जाएगा।

Updated : 30 July 2020 1:00 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top