UP से बेटी को JEE का पेपर दिलाने आए परिवार को डंपर ने कुचला, पति-पत्नी और बेटी की मौत

ग्वालियरः मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में गुरुवार के दिन हुए दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस एक्सीडेंट में यूपी के जालौन से आया परिवार उजड़ गया। हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना का मंजर देख लोगों की रूह तक कांप उठी। हादसा रतवाई-बिजौली थाना क्षेत्र में हुआ।
दरअसल, रतवाई-बिजौली थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार डंपर ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बाइक सवार तीन लोग सड़क पर गिर पड़े और डंपर की चपेट में आ गए। मृतकों की पहचान चंद्रपाल जाटव (45), पत्नी राजश्री जाटव (40) और बेटी अर्पिता जाटव (18) के रूप में हुई है। मृतक परिवार किसान है।
जेईई का पेपर दिलाने आए थे एमपी
मृतक परिवार की बेटी अर्पिता का गुरुवार के दिन JEE(Main) का पेपर था। उसका एग्जाम सेंटर बिजौली के रतवाई स्थित बीबीएम कॉलेज में था। चंद्रपाल अपनी पत्नी के साथ बेटी को लेकर पेपर दिलाने निकले थे। नई जगह और जल्दबाजी के चलते वह रास्ता भटक गए और एग्जाम सेंटर से 100 मीटर आगे निकल गए। कंफ्यूजन होने पर गुजरने वालों से रास्ता पूछा।
सेंटर जाते समय डंपर ने कुचला
राहगीरों से सही रास्ता जानने के बाद वे सेंटर की तरफ से लौट रहे थे। इसी दौरान थाना से लगभग 100 मीटर दूर तेज रफ्तार डंपर आ रहा था। उसने लापरवाही पूर्वक बाइक में टक्कर मार दी। इससे वह डंपर की चपेट में आगए और पहियों से कुचले गए। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। वहीं, पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया साथ ही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
