Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > पांच करोड़ की लगत से बनेगा ट्रेफिक पार्क, पुलिस कर्मियों को दी जायेगी ट्रेनिंग

पांच करोड़ की लगत से बनेगा ट्रेफिक पार्क, पुलिस कर्मियों को दी जायेगी ट्रेनिंग

पांच करोड़ की लगत से बनेगा ट्रेफिक पार्क, पुलिस कर्मियों को दी जायेगी ट्रेनिंग
X

ग्वालियर। शहर में बिगड़े ट्रेफिक और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा समय- समय पर विभिन्न प्रयास किये जाते है। इसी कड़ी में शहर को ट्रेफिक की समस्या से निजात दिलाने पुलिस 5 करोड़ की लागत से एक नया ट्रैफिक पार्क बनाने वाली है। जिसमें स्कूली छात्रों से लेकर पुलिस कर्मी तक प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए सिरोल क्षेत्र में आज जमीं आवंटित कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक ने दौरा कर आवंटित जमीन का मुआयना किया। इस दौरान उनके साथ पुलिस हाउसिंग बोर्ड के आर्किटेक्ट व कॉट्रेक्टर मौजूद थेँ ।

उन्होंने बताया की यहाँ दो एकड़ जमीन में आधुनिक सुविधाओं से सज्जित ट्रेफिक पार्क तैयार किया जायेगा।जिसमें ग्वालियर-चंबल संभाग के पुलिस कर्मियों को ट्रेफिक नियमों की जानकारी एवं ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके साथ ही वाहन चलाने की ट्रेनिंग व कई अत्याधुनिक सुविधा दी जायेगी वर्तमान में ये ट्रेनिंग भोपाल में दी जाती है। बता दें की इस पार्क के निर्माण के लिए ग्वालियर पुलिस को प्रदेश सरकार द्वारा पांच करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है।






Updated : 13 April 2024 12:58 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top