Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > आज दस घंटे बंद रहेगा तिघरा जलसयंत्र, कल डेढ़ लाख लोगों को नहीं मिलेगा पानी

आज दस घंटे बंद रहेगा तिघरा जलसयंत्र, कल डेढ़ लाख लोगों को नहीं मिलेगा पानी

आज दस घंटे बंद रहेगा तिघरा जलसयंत्र, कल डेढ़ लाख लोगों को नहीं मिलेगा पानी
X

ग्वालियर, न.सं.। तिघरा जलसयंत्र व वाटर पम्पिंग स्टेशन तिघरा पर सोलर प्लान्ट के लिए नेट मीटर लगाने के लिए शनिवार को जलसयंत्र दस घंटे बंद रहेगा। जलसयंत्र बंद रहने के कारण दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की सभी टंकियां नहीं भर पाएंगी।

सहायक यंत्री केसी अग्रवाल ने बताया कि शनिवार को जलसयंत्र सुबह 8.30 बजे से रात्रि 8 बजे तक बंद रहेगा। तिघरा जल सयंत्र से जल प्रदाय ना हो पाने के कारण 19 सितम्बर शनिवार को गोल पहाडिय़ा क्षेत्र की सीधे सप्लाई नही हो सकेगी। साथ ही वार्ड 55 की खजांची बाबा, अवाड़पुरा पहाड़ी, गजराराजा निम्बाजी की खो नही भरी जा सकेगी। जिसके कारण 20 सितम्बर, रविवार को टंकियों से होने वाला जल प्रदाय नही हो पाएगा। निंबाजी की खोह, संजय नगर, गजराराजा स्कूल टंकी, गोरखी टंकी, सिंकंदर कंपू , ब्रिगेड, लक्कडख़ाना, अबाड़पुरा पहाड़ी, अबाड़पुरा पार्क, डांग वाले बाबा, कंकाली पायगा, खजांची बाबा, राजीव नगर टंकी नहीं भर सकेंगी। इन टंकियों से जुड़ी लगभग डेढ़ लाख की आबादी को जरूरत के अनुसार पर्याप्त पानी नहीं मिल सकेगा।

Updated : 19 Sep 2020 1:00 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top