तीन युवकों को 20 किलो गांजे के साथ पकड़ा

ग्वालियर। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ट्रेनों व स्टेशन पर यात्रियों के सामान की सघन चेकिंग की जा रही है। बुधवार को इसी जांच के दौरान आरपीएफ व जीआरपी के जवानों ने स्टेशन से तीन युवकों को 10 किलो से अधिक गांजे के साथ पकड़ लिया। ये तीनों युवक रायपुर से गांजा लेकर गाजियाबाद जा रहे थे, लेकिन ट्रेनों में सघन चेकिंग होने के कारण ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर उतर गए थे। यहां से वे दूसरी ट्रेन पकडक़र गाजियाबाद के लिए निकलने वाले थे कि तभी आरपीएफ व जीआरपी के जवानों ने इन्हें पकड़ लिया।
मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात लगभग डेढ़ बजे आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार आर्या, डिटेक्टिव विंग के प्रभारी निरीक्षक राजीव राणा और जीआरपी निरीक्षक वीरेंद्र झा अमले के साथ स्टेशन पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान प्लेटफार्म नंबर दो पर तीन संदिग्ध युवक नजर आए। जब इन युवकों के बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से 10 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद हुआ।
आरोपियों के नाम संजीव, तस्लीम और आमिर खान निवासी बागपत रोड गाजियाबाद बताए गए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे रायपुर से ट्रेनें बदलते हुए गाजियाबाद जा रहे थे, परंतु गाडिय़ों में अत्यधिक चेकिंग होने के कारण ग्वालियर उतरे थे। यहां से दूसरी ट्रेन पकडक़र गाजियाबाद जाना था, लेकिन इसी बीच उन्हें पकड़ लिया गया।
